21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्ची घटना पर आधारित है विक्की कौशल की ‘भूत’, निर्देशक ने दी सलाह- कमजोर दिल वाले न देखें फिल्म

यह फिल्म मुंबई में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। निर्देशक शशांक खेतान ने इस बारे में खुलकर बताया है कि फिल्म का रिअल वर्ल्ड से सीधा संबंध है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 24, 2019

असल भयानक घटना पर आधारित है विक्की कौशल की 'भूत', निर्देशक ने दी सलाह- कमजोर दिल वाले न देखें फिल्म

असल भयानक घटना पर आधारित है विक्की कौशल की 'भूत', निर्देशक ने दी सलाह- कमजोर दिल वाले न देखें फिल्म

बॅालीवुड स्टार विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) जल्द ही फिल्म 'भूत' ( Bhoot Part One ) में नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म के कुछ पोस्टर्स जारी हुए थे। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म मुंबई में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। निर्देशक शशांक खेतान ने इस बारे में खुलकर बताया है कि फिल्म का रिअल वर्ल्ड से सीधा संबंध है। जी हां, शशांक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि यह एक भुतहा शिप की कहानी है जो मुंबई से समुद्र तट में डूबा था।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। भूत आम हॉरर फिल्मों से काफी अलग है और वैसी तो बिल्कुल नहीं है जो डराने के नाम पर हंसाती हैं। यह एक 'घोस्ट शिप' की कहानी है जो किनारे पर कुछ साल पहले डूब गया था। इसमें क्रू नहीं था और यह भारतीय समुद्री सीमा में घुसने के बाद तब तक नजर नहीं आया था जब तक तट पर नहीं पहुंच गया था।'

विक्की कौशल पहली बार किसी हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं और इस फिल्म को उन्होंने इसलिए चुना था क्योंकि यह असली घटना पर बन रही है। 'Bhoot' में भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) भी खास रोल कर रही हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी और उसी दिन रिलीज हो रही अनुराग बसु की अनाम फिल्म से टकराएगी।