25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस से नजदीकियों के चलते विक्की कौशल का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया से भी तोड़ा नाता

विक्की की पिछली मूवी 'उरी' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म 'संजू' में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

2 min read
Google source verification
bhumi-pednekar-could-be-the-reason-of-harleen-and-vicky-kaushal-split

bhumi-pednekar-could-be-the-reason-of-harleen-and-vicky-kaushal-split

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिलहाल अपने कॅरियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली मूवी 'उरी' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म 'संजू' में भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी। इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। हालांकि विक्की के पर्सनल लाइफ में इन दिनों सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है।

हाल में खबर आई थी कि विक्की की गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से ही खबरें सामने आने लगी थी कि विकी और हरलीन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और भूमि पेडनेकर की बढ़ती नजदीकियों के चलते विक्की और हरलीन के रिश्ते में दरार आ गई है। गौरतलब है कि करण जौहर ने भूमि और विक्की को फिल्म 'तख्त' के लिए साइन किया है वही दोनों एक हाई-कॉन्सेप्ट हॉरर फिल्म में भी नजर आएंगे।

वही विक्की हाल ही में कैटरीना के साथ एक शो पर भी नजर आए थे। विक्की 'कॉफी विद करण के सीजन 6' में बता चुके हैं कि वे कैटरीना के बहुत बड़े फैन हैं। इसके बाद से ही कुछ अफवाहें सामने आई थी कि विक्की और हरलीन के खराब होते रिश्ते में कहीं ना कहीं कैटरीना का हाथ है।