28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैंस ने भूमि से पूछा- क्या आप आम आदमी से शादी करेंगी, एक्ट्रेस ने ऐसा दिया जवाब, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

एक फैन ने लिखा, 'भूमि पेडनेकर, हाय ब्यूटीफुल मैम, मैं आपकी फोटो को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता। काश आप ...

2 min read
Google source verification
Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को रिलेशनशिप एडवाइज भी दे रही हैं। इसी बीच एक फैन ने भूमि को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस के रिस्पांस ने उनके फैंस का दिल जीत लिया।

एक फैन ने लिखा, 'भूमि पेडनेकर, हाय ब्यूटीफुल मैम, मैं आपकी फोटो को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता। आप बहुत सुंदर हो, काश आप एक सामान्य लड़की होतीं। अब आप एक सेलेब्रिटी हैं। कितना भी प्यार कर लूं लेकिन कोई चांस ही नहीं है की आप किसी नॉन सेलेब्रिटी से शादी करो। दुख होता है।'

इसके जवाब में भूमि ने कहा, 'सेलिब्रिटी या नो सेलिब्रिटी शादी के चांसेज अभी कम ही हैं ... लेकिन मैं आपको, मुझे मिस नहीं करने दूंगी.. बड़े पर्दे पर आती रहुंगी जितनी बार भी संभव होगा।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में है। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह मूवी 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह शंशाक खेतान की नई फिल्म में नजर आने वाली है। इस रोमांटिक मूवी में उनके भूमि के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी होंगी।