
Bhumi pednekar
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pendnekar) बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। 'सांड की आंख' के अलावा वह 'पति पत्नी और वो','भूत', 'डॉली किट्टी और चमकते सितारे' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। भूमि अपने किरदारों के साथ प्रयोग करती हैं। वह इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें आई थीं भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) रिलेशनशिप में हैं। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस मामले में भूमि पेडनेकर का रिएक्शन सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा कि ये सभी आधारहीन अफवाहें हैं और इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूमि और जैकी अच्छे दोस्त हैं और दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। भूमि ऐसा कुछ भी नहीं कर रही हैं। उनका फोकस सिर्फ उनके काम पर है। वह उन लोगों में से हैं जो कभी भी अपना रिलेशनशिप नहीं छुपाते हैं।
कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में किया काम
भूमि पेडनेकर अभिनेत्री बनने से बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। वर्ष 2015 में आई उनकी फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के लिए ऑडिशन देने से पहले वह असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर थीं। भूमि ने कहा,‘मैंने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपने संघर्ष के दिनों में काम किया था। वह एक संरक्षण के दायरे में रहने वाला काम था। साथ काम करने वाले सभी लोग उत्साह बढ़ाते रहते थे।'
महिलाओं को महत्तव मिल रहा है
साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं इस मायने में बेहद खुशकिस्मत हूं। जिस किस्म का महत्व आज महिलाओं को मिल रहा है, वह पहले कभी नहीं मिला। शायद यही वजह है कि आज महिला प्रधान फिल्में ज्यादा बन रही हैं। यह एक बड़ा बदलाव है। फिल्म इंडस्ट्री अब बेहद प्रोफेशनल हो चुकी है।’
कहानियों का कोई विकल्प नहीं
भूमि ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में कहा, ‘फिल्म बनाने वाले अब यह समझ चुके हैं कि अच्छी कहानियों का कोई विकल्प नहीं है। आपको दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां और किरदार तलाशने ही होंगे, जो लंबे समय तक याद रखे जा सकें। औसत फिल्मों का दौर अब जा चुका है। हां, कुछेक अपवाद हो सकते हैं कि औसत फिल्में भी अच्छी कमाई कर लेती हैं, लेकिन अब ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता। अब गुणवत्ता का स्तर बहुत ऊपर जा चुका है।’
दिल की आवाज सुनती हूं
भूमि अपनी फिल्मों के चयन में काफी सवधानी बरतती हैं। अब तक उन्होंने ऐसी किसी भी फिल्म में काम नहीं किया, जिसमें उनका किरदार कमजोर रहा हो। फिल्म के चयन पर उन्होंने कहा, 'मैं बस स्क्रिप्ट पढ़ती हूं और अपने दिल की आवाज सुनती हूं। मुझे पता लग जाता है कि किस फिल्म में काम करना है और किस में नहीं। इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म का निर्देशक कौन है। मुझे ऐसे कई निर्देशकों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जो बेहद प्रतिभाशाली हैं और जिनकी पहली फिल्म का प्रस्ताव मुझे मिला था। मुझे प्रयोग करते रहना पसंद है।’
Published on:
24 Aug 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
