
नई दिल्ली | बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है जिनमें से एक एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) हैं। हाल ही में भूमि ने पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। भूमि ने जिन बातों का जिक्र किया है वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। भूमि अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ बातचीत कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कभी भी किसी को डेट नहीं करेंगी वो हमेशा सिंगल रहेंगी। इस बात के पीछे वजह भी काफी चौंकाने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on
भूमि पेडनेकर ने बताया कि वो काफी लंबे समय से सिंगल रही हैं और आगे भी रहना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिंदगी के लिए सिंगल रहूंगी बाकी मेरी बहन का अपना फैसला है। भूमि ने बताया कि जो उन्हें अप्रोच करता है उसको उनकी बहन ज्यादातर कैंसिल कर देती है क्योंकि उन्हें लगता है कि मुझमें बहुत पोटेंशियल है। उनकी बहन समीक्षा कहती हैं कि मैं बहुत ध्यान देती हूं इस बात पर, कुछ ठीक से मैच नहीं करता है। इसके अलावा भूमि ने बताया कि मेरा जैसा काम है उसे देखते हुए मुझे लगता है हम एक दूसरे को टाइम भी नहीं दे पाएंगे। भूमि ने उनके सिंगल रहने का कारण पिछले दो साल से यूपी में शूट करने को भी बताया।
भूमि से जब किसी एक्टर को डेट करने के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी को डेट भी करती हूं तो वो फिल्म इंडस्ट्री से तो बिल्कुल भी नहीं होगा। मेरी जिंदगी बहुत सीमित हो जाएगी, हम सिर्फ फिल्मों की ही बात करेंगे। वहीं उनकी बहन ने इस सवाल पर कहा कि मैं एक्टर को डेट कर लूंगी।
View this post on InstagramStay motivated✌🏻#StayHomeStaySafe #immunityboost
A post shared by Bhumi✨ (@bhumipednekar) on
भूमि और उनकी बहन समीक्षा ने इसके अलावा अपने परिवार और स्ट्रगल के बारे में बात की। ये तो सभी जानते हैं कि भूमि के फादर की डेथ जब वो 18 साल की थी तब हो गई थी। उनकी मां सिंगल मदर हैं और भूमि को हमेशा उनपर गर्व होता है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि कई बड़े सितारों के साथ काम कर रही हैं। 'दुर्गावती' और 'डॉली किट्टी और वो चमके सितारे' उनकी अपकमिंग फिल्में होंगी। दुर्गावती में वो एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।
Published on:
23 Apr 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
