
Amitabh Bachchan
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के नाम सिक्किम में एक झरना का नाम रखा गया है। जब मेगास्टार को यह पतिा चला तो वह दंग रहे गए। अमिताभ ने हाल ही में एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट की। ये तस्वीर अमिताभ बच्चन वॉटर फॉल्स की थी जिसे भीम नाला फॉल्स या भीमा फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है। ये तस्वीर एक यूजर ने ट्वीट की थी और कैप्शन में लिखा, 'सिक्किम आऊं और उस जगह ना जाऊं जिसका नाम उस आदमी के नाम पर रखा गया है।'
इस पर अमिताभ ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ये सच नहीं हो सकता, झरने का नाम। अमिताभ इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि क्या वाकई ऐसा झरना है जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया है। तस्वीर शेयर करने वाले शख्स ने अमिताभ के ट्वीट पर जवाब दिया और लिखा, 'यह पूरी तरह सच है सर। मैं अभी भी सिक्किम में हूं और इसे साबित कर सकती हूं।' बता दें कि यह झरना लाचुंग में चुंगथक और युमथंग वैली के बीच मौजूद है। ये लाचुंग से करीब 14 किलोमीटर दूर है।
Published on:
01 Sept 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
