मुंबई। बॉलीवुड की आदर्श कपल के रूप में जानी जाती है अभिनेता अजय देवगन और काजोल की जोड़ी। इनके प्यार और आपसी समझ की मिसाल देते हैं लोग...। लेकिन अब इनके बीच भी बड़ी लंबी दूरी आ गई है। इसका खुलासा खुद अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर किया है। अब सवाल यह उठता है कि बॉलीवुड की इइतनी हिट जोड़ी को फिर किसकी नजर लग गई है? कौन है वह शख्स, जो इन दोनों के बीच आ गया है? हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं, बल्कि सतनाम सिंह है, जो बास्केट बॉली प्लेयर है। इनकी पर्सनैलिटी पर काजोल फिदा हो गई हैं।