19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा: काजोल और अजय के बीच ये शख्स बना दीवार

अजय देवगन ने खुद खुलासा किया है कि ये शख्स उनके और काजोल के बीच दीवार बन गया है...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Sep 24, 2016

ajay

ajay

मुंबई। बॉलीवुड की आदर्श कपल के रूप में जानी जाती है अभिनेता अजय देवगन और काजोल की जोड़ी। इनके प्यार और आपसी समझ की मिसाल देते हैं लोग...। लेकिन अब इनके बीच भी बड़ी लंबी दूरी आ गई है। इसका खुलासा खुद अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर किया है। अब सवाल यह उठता है कि बॉलीवुड की इइतनी हिट जोड़ी को फिर किसकी नजर लग गई है? कौन है वह शख्स, जो इन दोनों के बीच आ गया है? हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं, बल्कि सतनाम सिंह है, जो बास्केट बॉली प्लेयर है। इनकी पर्सनैलिटी पर काजोल फिदा हो गई हैं।


गौरतलब है कि अजय ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अजय के साथ काजोल और सतनाम नजर आ रहे हैं और अजय ने सतनाम को अपने और काजोल के बीच की दीवार बताया है। अरे-अरे चौंकिए मत अजय की तरह हम भी मजाक ही कर रहे हैं, दरअसल काजोल और अजय ने सतनाम के साथ एक फोटो खिंचवाई है और सतनाम इतने लंबे हैं कि वाकई में दोनों के बीच दीवार ही बनें नजर आ रहे हैं।


बहरहाल, अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन का जिम्मा उनकी पत्नी काजोल ने उठा रखा है। फिल्म में अभिनय के साथ-साथ प्रोड्क्शन और डायरेक्शन का काम भी अजय ही कर रहे हैं। अजय के साथ फिल्म में सयेशा सैगल नजर आएंगी, जोकि इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें

image