
ये लीजिए अभी चंद दिन ही तो हुए थे बिग बॉस से बाहर निकले की चमक गई हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी की किस्मत।

जी हां के फैंस के लिए अच्छी खबर है। बता दें बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अब ये डांसर फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम है- नानू की जानू।

बता दें इस फिल्म में सपना के ऑपोजिट बॅालीवुड एक्टर अभय देओल काम करने वाले हैं।

फिल्म की शूटिंग कल शुरु की गई है। डायरेक्शन फराज हैदर की ये फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें सपना के अलावा पत्रलेखा भी नज़र आएंगी।

इस फिल्म को इनबॉक्स पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

खबरों की माने तो फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।