
'बिग बॉस-12' के 'वकील बाबू' रोमिल चौधरी की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रोमिल दूल्हे के गेटअप में बेहद ही शानदार नजर आ रहे हैं।

वहीं रोमिल की पत्नी दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

'बिग बॉस' शो के दौरान अक्सर रोमिल को अपनी पत्नी और बेटे के बारे में बात करते देखा जाता है।

इस शो में रोमिल ने अपने दोस्त और पार्टनर निर्मल सिंह के साथ एंट्री की थी जो पेशे से एक पुलिसवाले हैं। निर्मल शो से दूसरे हफ्ते ही बाहर हो गए थे।

इन दिनों रोमिल को शो का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है।