
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 के पहले डबल एलिमिनेशन हो चुका है जिसमें कांटेस्टें दिलजीत कौर और कोएना मित्रा कम वोटिंग के आधार पर बाहर हो चुकी हैं। यदो हफ्तों में ही घर से बेघर होने पर दिलजीत और उनके फैन्स बेहद निराश है। दिलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिग बॉस खुद घर में राजनीति करवाते हैं और वो चाहते हैं कि घर में तनाव बना रहें। साथ ही उन्होंने घर कंटेस्टेंट्स के बारें में कई बड़ी बातें बताई। उन्होंने सिद्धार्थ और रश्मि के झंगड़े के बारें में कहा कि वो बिल्कुल रियल हैं दोनों के बीच कभी प्रोफेशनली बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से ये शो में भी लड़ते रहते हैं लेकिन घर में बहुत सारे कैमरे होने की वजह से मैंने कभी उनसे वजह नहीं पूछी। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को घर का सबसे इसट्रॉग्न कंटेस्टेंट बताया।
वहीं शो में सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले शहनाज, माहिरा और पारस को लेकर दिलजीत ने कहा कि ये तीनों सबसे बड़े फेक प्रतियोगी हैं। ये घर से सोच कर आए हैं कि उन्हें शो में क्या, कब और कैसे करना है। उन्होंने शहनाज और पारस को सबसे गंदी गेम खेलने की भी बात कही।
Published on:
13 Oct 2019 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
