
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 को एक हफ्ते से ऊपर हो चुका है और दर्शकों को अब तक सब कंटेस्टेंट के बारें मेें भी पता लग चुका है। जहां शाहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। वहीं टीवी की बहूएं देबोलीना और रश्मि देसाई लोगों को काफी बोर कर रही हैं। घर में अभी से ही लव ट्राई एंगल भी दिखने लगा है। पारस, शहनाज और माहिरा के बीच पारस के प्यार को लेकर जंग छिड़ गई है। घर के लड़को में से पारस छाबड़ा को तो घर वालों ने प्ले बॉय तक का टैग दे दिया है। पारस छाबड़ा पहले से ही एक रिलेशनशिप में है। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अकांक्षा पुरी है।
हाल ही में अकांक्षा ने एक इंटव्यू में कहा कि "जब मैंने प्रोमो में देखा कि शाहनाज और माहिरा पारस के लिए लड़ रही हैं तो मैं अपनी हंसी रोक ही नहीं पाईं। पारस बहुत अच्छे तरीके से गेम खेल रहे हैं। पारस ने उन दोनों को एक मुद्दा दे दिया है जिस पर दोनों अटक गई हैं और गेम से पूरी तरह उनका ध्यान हट गया है। वो सच में इस गेम के असली हीरो...मैं इस शो को देखते वक्त बेहद इंजॉय करती हूं।" उन्होंने ये भी कहा कि "हम दोनों कोई बच्चे नहीं है जो इस बात को लेकर लड़े क्योंकि मैं और पारस जानते हैं कि ये उनकी गेम प्लांनिग का एक हिस्सा है और मैं उनकी ताकत हूं ना कि उनकी कमजोरी। मैं जानती हूं कि पारस केवल मेरा है और शो में जो भी हो रहा है मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
अकांक्षा के इस बयान के बाद सबको लगता है कि पारस और अकांक्षा के बीच विश्वास है जो कि उन्हें बांधे हुआ है और दोनों जानते हैं कि इस शो में रहने के लिए उन्हें कुछ तो करना ही है।
Published on:
07 Oct 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
