27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 13 में अश्लीलता फैलाने को लेकर शो होगा बंद,सलमान खान को ठहराया जिम्मेदार

'बिग बॉस 13' पर अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप 'कैट' ने शो को बंद करवाने की करी मांग

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 07, 2019

bigboss.jpg

नई दिल्ली। सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13वैसे तो हमेशा से ही अश्लीलता फैलाने को लेकर सुर्खियों में रहा है। जिसकी वजह से कई बार शो को बंद करवाने की मांग भी हो चुकी है। लेकिन शो के निर्माता हमेशा ही शो की टाइमिंग में फेर बदल कर मामला रफादफा कर देते हैं। लेकिन इस बार बिग बॉस 13 की मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस शो को बैन करने की मांग उठ रही थी। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने आज केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को एक पत्र भेजकर कलर्स टीवी चैनल पर चल रहे टीवी शो 'बिग बॉस 13' के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र में 'बिग बॉस' के सीजन 13 पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

'कैट' के इस पत्र में लिखा गया है कि,'बिग बॉस 13'में बेहद अश्लीलता का खुले आम प्रदर्शन किया जा रहा है। इस शो को घरेलू माहौल में देखना मुश्किल है और हमारे देश के पुराने पारंपरिक सामजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। टीआरपी और मुनाफे की लालच में 'बिग बॉस' टीवी चैनल के जरिए देश में सामाजिक समरसता को खत्म कर रहा है। जिसे भारत जैसे देश की विविध संस्कृति वाले देश में कतई अनुमति नहीं दी जा सकती है।'

'बिग बॉस' पर बैन की मांग
'कैट' के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने जावेड़कर को भेजे पत्र में कहा है कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की संस्कृति का ढंका पूरे विश्व भर में बजा रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ इस शो में देश की संस्कृति का मजाक खुले आम उड़ाया जा रहा है। इस मामले को तुरंत देखा जाना चाहिए और 'बिग बॉस' के शो पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।

शो के होस्ट सलमान खान पर भी कई उंगलियां उठाई गई। कैट के मुताबिक शो में चल रही अश्लीलता के पीछे सलमान खान और शो के निर्माता का भी हाथ है। जो इस चीज़ का बढ़ावा दे रहेें हैं।