Bigg Boss 15 के लिए तेजस्वी प्रकाश ले रही हैं मोटी रकम, राखी की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
Published: Jan 27, 2022 10:52:31 pm
बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की फ़ीस का ख़ुलासा किया गया हैं। ख़बरों की मानें तो शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, राखी सावंत, प्रतिक सहजपाल, निशांत भट्ट, उमर रियाज़, की वक़ील फ़िश की ख़ुलासा भी किया गया हैं।
तेजस्वी प्रकाश
खतरों के खिलाड़ी जैसी पॉपुलर शो में रही तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस में मोटी रक़म ले रही हैं। हालाँकि फ़ैंस तेजस्वी प्रकाश को देखना भी पसंद करते हैं। ख़बरों की मानें तो तेजस्वी प्रकाश हर हफ़्ते 10 लाख रुपया की मोटी रक़म ले रही हैं। इस शो में उनकी करण के साथ कैमेस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आ रही हैं।