
bigg boss 16 salman khan announce abdu rozik to leave the show know truth
बिग बॉस का खेल इस बार पूरी तरह से बदल गया है। इस बार शो में कंटेस्टेंट भी अलग-अलग मिजाज के दिखाई दे रहे हैं। नन्हे अब्दू रोजिक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है। अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) सबसे पॉपुलर और क्यूट कंटेस्टेंट हैं। उन्हें शो के अंदर सभी कंटेस्टेंट काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया है।
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में हर कोई खुद को बचाने में लगा हुआ है। बिग बॉस 16 के घर में टिके रहने के लिए घरवाले कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। खुद को बचाने के लिए कंटेस्टेंट ने घर से बेघर करने के लिए अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) का नाम नॉमिनेट किया, जिसपर सलमान खान जमकर बरसे।
इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए सात लोग नॉमिनेट हुए जिनमें निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), गौतम विग (Gautam Vig), गोरी नागोरी (Gori Nagori), टीना दत्ता (Tina Dutta), सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma), अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) और शिव ठाकरे (Shiv Thakre) का नाम शामिल है। इसमें अब्दु रोजिक का नाम सुनकर सलमान शॉक्ड रह गए।
यह भी पढ़ें- इस दिन हो सकती है आलिया भट्ट की डिलीवरी
'बिग बॉस 16' शनिवार का वार (Bigg Boss 16 Shanivaar Ka Vaar Promo) एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है। इसमें सलमान हाउसमेट्स से कहते हैं-चूकिं आप सबने अब्दु रोजिक को नॉमिनेट किया है जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो घर छोड़कर नहीं जा सकते लेकिन अब उन्हें जाना पड़ेगा।
इसके बाद सलमान अब्दु को तुरंत घर से बाहर आने के लिए कह देते हैं। ये सुनकर सभी के पैरो तल जमीं खिसक जाती है और सभी हैरान हो जाते हैं। ये सुनकर घरवाले रो पड़ते हैं। निमृत कौर अहलूवालिया का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
सलमान खान कहते नजर आए, मुझे अब्दु रोजिक पर गर्व है। अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के घर में अकेला ऐसा कंटेस्टेंट है जो कि न किसी की बुराई करता है और न ही फालतू बातें करता है। आगे सलमान खान ने कहा, आप सभी लोग अब्दु रोजिक से कुछ न कुछ सीख रहे हैं।
सलमान आगे कहते हैं अब्दु रोजिक के परिवार ने उनको अच्छे संस्कार दिए हैं। आप सब लोगों ने अब्दु रोजिक को ये बोलकर नॉमिनेट किया है कि उसके फैंस बहुत हैं। अब आप लोग इस फैसले का नतीजा देखने वाले हैं। अब्दु रोजिक आज बिग बॉस 16 के घर को छोड़कर जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ऋतिक-दीपिका की फाइटर का फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज
Published on:
29 Oct 2022 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
