
mandana karimi and bani j
आजकल न्यूड तस्वीरों का मानों ट्रेंड सा बन गया है। हाल ही में ईशा ने अपने न्यूड फोटोशूट से इंस्टाग्राम में तहलका मचा दिया था वहीं लगता है टीवी की ये दो पर्सनेलिटीज भी अब इस ट्रेंड को आगे बड़ा रही हैं।
खबर है कि बिग बॅास 10 की दो कंटस्टेंट बानी जे और मॉडल मंदाना करीमी ने हाल ही में अपना एक न्यूड फोटोशूट करवाया है। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर क्या अपलोड किया मानों सोशल मीडिया में तहलका सा मच गया।
Mandana Karimi the Beautiful Indian Actress. #MandanaKarimi #BeautifulIndianActresses
A post shared by Indian Actress (@deviindianactress) on
मंदाना ने कराया टॅापलेस फोटोशूट
मॉडल मंदाना करीमी की ये टॅापलेस पिक्चर पूरे सोशल मीडिया पर बुरी तरह से वायरल हो रही हैं। हालांकि इनकी फोटो को इमोजी और स्टीकर्स लगाकर सेंसर करने को कोशिश की गई है। बता दें एसा पहली बार नहीं हुआ है जब मंदाना करीमी इस तरह की सुर्खियों में आई हों। इससे पहले मंदाना करीमी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रही थी।
A post shared by ⚡Lady RocknRolla ⚡ (@banij) on
बानी की ये तस्वीरें आपके होश उड़ा देंगी
रोडीज की जान बानी जे पहले तो अपने दबंग अंदाज के लिए काफी मशहूर थी लेकिन बिग बॅास ने उन्हें भारत में एक नई पहचान दिलाई। पर ये क्या उनकी इस हॅाट एंड सेक्सी न्यूड तस्वीरों ने तो चौंका ही दिया है। उनकी इन तस्वीरों ने बाकी सभी हॅाट एक्ट्रिज को पीछे छोड़ दिया है। वैसे बता दें कि एसा पहली बार नहीं हुआ है जब बानी टॅापलेस हुई हों। इससे पहले भी उनकी एक टॅापलेस तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
खेर अब तो ये देखना होगा कि इस ट्रेंड को अब आगे कौन बढ़ाता है ।

Updated on:
17 Aug 2017 05:43 pm
Published on:
17 Aug 2017 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
