1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे भोजन के बाद स्वयं धोतेे है बर्तन

नौनिहालों को कलम की जगह थमाए बर्तन

2 min read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Aug 23, 2016

mdm dish wash

7

सालीचौका।
मध्यप्रेदश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भले ही शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले सुधार में भरसक प्रयास कर रहे है। उनकी मंशा अनुरूप आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य चमकाने की दिशा में नित नए नए जतन किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले शिक्षा विभाग के आलाअधिकारी उनकी योजना पर दफ्तर में बैठे बैठे पलीता लगा रहे हैं। जिसकी बानगी ग्राम बारछी में देखने को मिल रही है। जहां पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन तो दिया जा रहा है लेकिन उसके बदले में छोटे छोटे मासूमों से ही बर्तन धुलवाए जा रहे हैं।

जबकि शासन के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी छात्र छात्राओं से अध्ययन के अलावा दूसरा कोई कार्य नहीं कराया जाए। कई स्कूल ऐसे भी है जहांं पर बच्चों के बर्तन धोने के लिए अलग कर्मचारी रखा गया है लेकिन कुछ स्कूल इन नियमों का पालन नहीं कर रहे। उसके बावजूद भी ग्राम बारछी की स्वासहायता समूह से चलने वाला मध्यान्ह भोजन कराने के बाद मासूम बच्चों से जूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। जब पत्रिका ने खाना बनाने वाली महिलाओं से इस बारे में बात की तो सभी का दो टूट जबाब रहा हम क्या करें, समूह अध्यक्ष ही बर्तन धुलवा रही हैं। कई माह से ये बच्चे जूठे बर्तन धो रहे हैं। पहले कभी एक महिला बर्तन धोने के लिए लगाई गई थी। लेकिन उसे भी कई माह हो गए हटा दिया गया है। इसके बाद अब बच्चे स्वयं अपने बर्तन धो रहे हैं। ऐसा बकाया जिले के कई स्कूलों में हो चुका है।

लेकिन आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसका परिणाम यह है कि कई स्कूलो में आज भी देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों से स्कूल शिक्षक उनके जूठे बर्तन धुलवा रहे हैं। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। क्योकि शाला के शिक्षक भी देख रहे है कि नौनिहाल किताब कलम उठाने की जगह बर्तन धो रहे हंै। उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि नियम विरुद्ध कार्य करने वाले पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए जिससे नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय न हो सके।
इनका कहना
पूर्व में ही सभी समूहों को निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों से बर्तन आदि न धुलवाए जाएं। आपसे इस बारे में पता चला है तो जांच करके सीईओ जनपद चीचली को लिखकर दोषी समूह का अनुबंध समाप्त कराने लिखेंगे।
डीके पटैल, बीआरसी चीचली

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग