
निमृत कौर अहलूवालिया
Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस फेम निमृत कौर अहलूवालिया के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। निमृत अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। टीवी के साथ उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस की पहली फिल्म में उनके साथ फेमस सिंगर गुरु रंधावा होंगे। निमृत और गुरु की यह पंजाबी फिल्म में है। इस फिल्म का नाम 'शौंकी सरदार' है, जो पंजाब की संस्कृति पर आधारित है। आइए जानते हैं निमृत ने अपनी पंजाबी फिल्म के बारे में क्या कुछ बताया है।
निमृत कौर आहलूवालिया पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। इसे लेकर निमृत ने कहा, "पंजाबी फिल्म में डेब्यू करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, खासकर गुरु रंधावा के साथ जो इंडस्ट्री में एक आइकन हैं। फिल्म “शौंकी सरदार” एक खूबसूरत कहानी है, जो पंजाब की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती है और इस सफर को शुरू करने के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट मेरे लिए नहीं हो सकता था। मुझे यकीन है कि मेरे फैंस मुझे इस नए अवतार में देखने के लिए काफी एक्ससाइडेट हैं।"
यह भी पढ़ें: Nimrit Kaur Ahluwalia की हॉटनेस देख दीवाने हुए फैंस, कहा- कोई तो रोक लो
निमृत और गुरु की ‘शौंकी सरदार’ फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी। यह गुरु रंधावा के बैनर 751 फिल्म्स के तहत बनाई जाएगी। फिल्म का डायरेक्शन धीरज केदार करेंगे। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करती है।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 में इन टॉप 5 खिलाड़ियां ने बनाई जगह, कौन हुआ टिकट टू फिनाले रेस से बाहर?
निमृत फिलहाल रोहित शेट्टी के टीवी शो “खतरों के खिलाड़ी” सीजन 14 में नजर आ रही हैं। उन्होंने शो में अपने सफर के बारे में बात करते हुए हाल ही में बताया था कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव और शारीरिक दर्द से राहत पाने के लिए फिजियोथेरेपी करवानी पड़ी थी, लेकिन दर्द अभी भी महसूस होता है। निमृत ने आगे कहा, "खतरों के खिलाड़ी में भाग लेना मेरे जीवन के सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक रहा है। मैं इन स्टंट को करने में इतनी खो गई थी कि कई बार सीमाओं का पार कर जा रही थी। मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैं कितनी थक गई थी।
Published on:
16 Sept 2024 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
