
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' लेटेस्ट अपडेट
Khatron Ke Khiladi 14 Top 5: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है। इसी के साथ दर्शकों की एक्साइमेंट भी बढ़ती जा रही है। इस महीने के आखिर तक इस सीजन के विनर का नाम भी पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। वहीं टिकट टू फिनाले की रेस से 3 स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। आइए उन खिलाड़ी के नाम जानते हैं।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के टिकट टू फिनाले की रेस जीतने के लिए कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस रेस के पहले स्टंट के बाद गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ ने टिकट टू फिनाले रेस में अपनी जगह पक्की की। वहीं दूसरे स्टंट के बाद करणवीर मेहरा और अभिषेक कुमार भी फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच लगाए ठुमके, Video वायरल
पांचवें कंटेस्टेंट की बात करें तो यह टास्क निमृत कौर अहलूवालिया और शालीन भनोट के बीच था। इसमें बर्फ और पानी से भरे टैंक में रहकर एक पहेली को हल करना था। इस टास्क में निमृत अहलूवालिया ने जबरदस्त परफॉर्म किया और सबका दिल जीत लिया। शालीन ये टास्क पूरा नहीं कर पाए, जिसकी वजह से वह एलिमिनेशन स्टंट के लिए चले गए। इसी के साथ शो के टॉप 5 में अभिषेक कुमार, गशमीर महाजनी, निमृत अहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ और करणवीर मेहरा शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: Sikandar Update: सलमान खान की ‘सिकंदर’ में हुई इस नए एक्टर की एंट्री, जानें लेटेस्ट अपडेट
टिकट टू फिनाले रेस के पहले स्टंट में कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी के साथ सुमोना चक्रवर्ती भी थी। उन्होंने इस टास्क को पूरा करने में बहुत ज्यादा टाइम लिया, जिसकी वजह से वह फिनाले रेस से बाहर हो गई। दूसरे स्टंट में करणवीर और अभिषेक के साथ नियति फतनानी थीं, जिसमें नियति हार गईं। वहीं तीसरे स्टंट में निमृत और शालीन में से शालीन हार गए। ऐसे में अब सुमोना, नियति और शालीन के बीच एलिमिनेशन स्टंट होगा।
Published on:
15 Sept 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
