2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 18: घर से बाहर हुए Digvijay Rathee, बताया- कौन जीतेगा ट्रॉफी? आप भी कर लेंगे यकीन

Bigg Boss 18 News: शो से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने एक वीडियो में बिग बॉस 18 के संभावित विनर का नाम बताया। उन्होंने कहा, "अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है, क्योंकि वह बिग बॉस का लाडला है।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 22, 2024

Digvijay Rathee Evicted: बिग बॉस 18 के चर्चित कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को शो से अचानक बेघर कर दिया गया। तगड़ी फैन-फॉलोइंग के बावजूद उनका एविक्शन दर्शकों के लिए शॉकिंग रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों को इस फैसले के लिए जमकर फटकार लगाई।

विवियन डीसेना को बताया ट्रॉफी का दावेदार

शो से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने एक वीडियो में बिग बॉस 18 के संभावित विनर का नाम बताया। उन्होंने कहा, "अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है, क्योंकि वह बिग बॉस का लाडला है।" यह बयान उनके गहरे तंज का प्रतीक माना जा रहा है। विवियन को लेकर अक्सर घरवालों और दर्शकों के बीच बिग बॉस के पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।

दिग्विजय क्यों हुए बेघर?

दिग्विजय राठी का एविक्शन एक टास्क के दौरान हुआ, जहां टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग देने को कहा। दिग्विजय को 11वीं रैंक मिली, जिससे वह बॉटम में आ गए। नतीजतन, उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Pushpa 3: ‘Allu Arjun’ की नई फिल्म की शूटिंग रुकी! मेकर्स जल्द ला रहे हैं ‘पुष्पा 3’

डबल एविक्शन का ट्विस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय के बाद शो में डबल एविक्शन हुआ है। इसमें एडिन और यामिनी मल्होत्रा को भी बेघर किया गया। अब बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1870542664409792578

बचा है शो का असली खेल

बिग बॉस 18 में अभी विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, कशिश कपूर, चुम दारंग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, रजत दलाल, सारा अरफीन, और श्रुतिका अर्जुन जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स बचे हैं। शो अब और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: कम बजट की इन फिल्मों ने बॉलीवुड में कमाई का झंडा गाड़ दिया, 100 करोड़ क्लब को छोड़ा पीछे