15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant singh rajput case: पटना पुलिस कर रही रिया की तलाश सबूत मिलने पर जमीन खोदकर निकालने का दावा

Sushant singh rajput case: पटना पुलिस कर रही रिया की तलाश, सबूत मिलने पर जमीन खोदकर निकालने का दावा

less than 1 minute read
Google source verification
rhea chakraborty and sushant singh rajput

rhea chakraborty and sushant singh rajput

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई सहित बिहार पुलिस अपने अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है। इस केस में सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कराई गई एफआईआर के बाद मामले का रुख पूरी तरह से बदल गया है। पहले जहां इस मामले को आउटसाइडर्स और नेपोटिज्म से जोड़ा जा रहा था, वहीं पुलिस अब रिया की ढूंढने में जुट गई है। इस मामले में पटना पुलिस का दावा है रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सबूत मिलते ही उन्हें धरती के अंदर से भी निकाल लेंगे चाहे वह कहीं भी छुप जाए।

रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती प्राथमिकी में आरोपी है। जिसके चलते पटना पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। पुलिस का कहना है कि अगर रिया निर्दोष है तो सामने आए और अपनी बात रखें। ताकि इस मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। पुलिस का यह भी कहना है कि अगर वे दोषी है और उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं तो फिर वह कहीं भी छुप जाए उन्हें पुलिस ढूंढ निकालेगी। जानकारी आई है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को यह चेतावनी दी है कि जिस दिन उनके खिलाफ पुलिस को सबूत मिल गए, उस दिन उन्हें जमीन खोदकर भी ढूंढ निकाला जाएगा। फिलहाल बिहार पुलिस को मुम्बई पुलिस से सीसीटीवी फुटेज और कागजात की डिमांड है। लेकिन उन्हें अभी तक नहीं मिल पाए हैं। पटना पुलिस रिया चक्रवर्ती को खोज निकालने में जुटी है। ताकि सीधे उनसे पूछताछ करने पर इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके।