22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपाशा बसु के पति के साथ हुआ ऐसा हादसा, बैसाखी के सहारे चलने पर हुए मजबूर

बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें बैसाखी के सहारे चलने पर मजबूर होना पड़ा.....

2 min read
Google source verification
Bipasha Basu

Bipasha Basu

बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें बैसाखी के सहारे चलने पर मजबूर होना पड़ा। इसकी वजह है उनकी फिटनेस। हाल में एक फिल्म देखने सिनेमा हॉल में पहुंचे करण सिंह ग्रोवर को बैसाखी के सहारे चलते हुए पापाराजी ने कैमरे में कैद किया। जब करण से उनकी सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे जिम में वर्कआउट के चलते जख्मी हो गए। इसलिए अब उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है।

मास पेशियों में आया खिंचाव
करण ने खुद बताया कि जिम में वर्कआउट के दौरान उनकी मांस पेशियों में खिंचाव आ गया है। इसलिए अब उन्हें बैसाखी के सहारे चलना पड़ रहा है। करण सिंह जब फिल्म देखने पहुंचे तब उन्होंने काला चश्मा और रेड एंड ब्लैक चेक शर्ट पहना था। हालांकि, उनके साथ पत्नी बिपाशा बसु नहीं दिखी, लेकिन ससुर साथ थे। सोशल मीडिया पर करण ने बताया है चिंता की बात नहीं है, मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा।

बता दें कि बिपाशा करण की तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले वह टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की थी। बिपाशा और करण फिल्म 'अलोन' (2015) के सेट पर नजदीक आए थे। दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी की थी।