
Bipasha Basu and Khans of bollywood
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने 30 अप्रैल 2016 के शादी की थी। बिपाशा ने अपनी वेडिंग ऐनिवर्सरी (Wedding Anniversary) पर शादी का एक वीडियो पोस्ट किया और साथ में करण द्वारा लिखा गया ब्यूटीफुल मैसेज। दोनों ही सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं। बिपाशा बसु की ये पहली शादी थी लेकिन करण की ये तीसरी शादी थी हालांकि दोनों एक दूसरे पर हमेशा प्यार लुटाते रहते हैं। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियो में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी है। वहीं अगर दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो कुछ खास नहीं चल रहा है।
View this post on InstagramA post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
बिपाशा (Bipasha Basu) लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। एक बार उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। बिपाशा की आखिरी फिल्म अलोन थी, उस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने कभी बड़े स्टार्स को देखकर फिल्म को हां नहीं की बल्कि स्क्रिप्ट और अपने काम को देखकर फिल्में की हैं। कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड के खान्स शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम किया लेकिन एक-दो फिल्म के बाद ही उनका करियर ठप्प हो गया, वो गायब हो गईं।
उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा- मेरे साथ ही ग्रेसी सिंह की भी एंट्री हुई थी। उन्होंने लगान जैसी बड़ी फिल्म में आमिर खान के साथ काम किया लेकिन आज उनका क्या हुआ? जबकि मैं आज भी काम कर रही हूं। बिपाशा बसु ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के खान के साथ काम ना कर पाने का कोई पछतावा नहीं है।
बता दें कि बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म अजनबी से की थी। जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और बॉबी देओल दिखाई दिए थे। बिपाशा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी हैं। जिसमें राज, धूम 2, फिर हेरा फेरी, नो एंट्री, रेस और ओमकारा जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published on:
01 May 2020 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
