26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना धूम-धड़ाका किए बिपाशा बसु की छोटी बहन विजेता ने की कोर्ट मैरिज, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें…

Bipasha Basu की छोटी बहन Vijayeta basu ने शादी कर ली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 26, 2019

bipasha basu sister vijeta basu marriage photos

bipasha basu sister vijeta basu marriage photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस Bipasha Basu की छोटी बहन Vijayeta Basu ने शादी कर ली है। जी हां, उनकी शादी की खास तस्वीरें इस वक्त Social Media पर वायरल हो रही है। ब‍िपाशा बसु ने खुद बहन की शादी की तस्वीरें अपलोड की हैं। इन फोटोज में ब‍िपाशा बसु बहन व‍िजेता और पत‍ि Karan Singh Grover संग नजर आ रही हैं।

बता दें विजेता ने अपने बॉयफ्रेंड करण तलरेजा संग शादी रचाई है। यह कोई आलिशान शादी नहीं थी बल्कि एक कोर्ट मैर‍िज थी। शादी के सारे फंक्शन सादगी के साथ किए गए।

शादी के दौरान वह पिंक कलर की स‍िल्क साड़ी में नजर आईं। शादी की पार्टी का आयोजन ब‍िपाशा बसु के घर पर किया गया। यहां केवल ब‍िपाशा के पैरेंट्स और करीबी दोस्त शामिल हुए।

शादी से पहले विजेता बसु ने बहन और दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी भी की। इस दौरान की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। ब‍िपाशा बसु ने तस्वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, 'मेरी छोटी गुड़‍िया शादी के लिए तैयार होते हुए।' गौरतलब है की व‍िजेता बसु कई सालों से बॉयफ्रेंड करण तलरेजा को डेट कर रही हैं।