26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बिपाशा ने कसी कमर

महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर खोलने की प्लानिंग कर रही हैं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Aug 19, 2018

bipasha basu

bipasha basu

पिछले दिनों खबर आई थी कि बिपाशा बसु सिंह ग्रोवर महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर खोलने की प्लानिंग कर रही हैं। बिपाशा भारत के तीन प्रमुख महानगरों मुंबई, दिल्ली और अपने होमटाउन कोलकाता में ट्रेनिंग सेन्टर खोलने की प्लानिंग कर रही थीं और अब उन्होंने वुमन इंपावरमेंट से संबंधित एक कैंपेन का समर्थन कर जता दिया है कि वह महिलाओं को लेकर कितनी सजग हैं।

मां-बेटी के ब्यूटी कॉन्टेस्ट को किया जज
हाल ही में बिपाशा एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भुवनेश्वर और ओडिशा पहुंची थी। शहर में आयोजित हुए मां और बेटी के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बतौर गेस्ट बिपासा को आमंत्रित किया गया था। बिपाशा इस कॉन्टेस्ट की जज थीं। नवाइट किया गया है। इस इवेंट की शुरूआत फैशन शो से हुई जिसमें 15 मां-बेटियों की जोडिय़ों ने भाग लिया। जिसको विभिन्न फैक्टर्स को ध्यान में रखकर जज किया गया। बिपाशा ने इस कार्यक्रम में उस समय भाग लिया जब वह महिला सशक्तिकरण को सपोर्ट करना चाहती थीं।

यह भी पढ़ें: देर रात मलाइका के घर से निकलता पकड़ा गया था यह अभिनेता! जानिए उनके अफेयर्स के बारे में

तीन रांउड में चला इवेंट
इस शो की शुरुआत तीन अलग-अलग राउंड में जोडिय़ों के रैंप वॉक से हुई। पहले राउंड में कंटेस्टेंट्स ने खुद को इंट्रोड्यूस करवाया। साथ ही मां और बेटी के बीच की केमिस्ट्री पर बात हुई। इसके बाद प्रश्न-उत्तर का राउंड चला। कंटेस्टेंट्स ने इस इवेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बिपाशा ने कंटेस्टेंट्स की हौसला आफजाई करते हुए इंवेंट को एन्जॉय किया।

पति के साथ करेंगी वापसी
बात करें बिपाशा के प्रोफेशनल कॅरियर की तो हाल ही में खबर आई थी कि वह अपने पति करण ग्रोवर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। उनकी आने वाली फिल्म का नाम होगा 'आदत'। इस फिल्म को मीका सिंह प्रोड्यूस करेंगे। हालांकि, करण और बिपाशा अभी तक अपने इस प्रोजेक्ट पर चुप्पी साधे हुए हैं।