9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की 5वीं सालगिराह पर बिपाशा बसु ने लिखा पति के लिए इमोशनल लेटर

एक्ट्रेस बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को पूरे 5 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर कपल ने तस्वीर शेयर कर एक-दूसरे शादी की सालगिराह ही मुबारकबाद दी है।  

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

May 01, 2021

Bipasha Wrote letter For Her Husband Karna On 5th Wedding Annversary

Bipasha Wrote letter For Her Husband Karna On 5th Wedding Annversary

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर की शादी को आज पूरे पांच साल हो गए हैं। इस स्पेशल डे पर एक्ट्रेस ने हसबैंड करण के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। कपल ने एक-दूसरे की तस्वीर शेयर करते हुए वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी हैं। पति के लिए बिपाशा ने जो पोस्ट अपलोड किया है। वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बंटोर रहा है।

बिपाशा बसु ने शेयर की शादी की तस्वीर


बिपाशा बसु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं कि- 'शादी की पांचवी सालगिराह की शुभकामनाएं। बिपाशा कहती हैं कि करण उनके लिए सब कुछ हैं।' इस पोस्ट में बिपाशा ने पति करण को भी टैग किया है। वहीं करण ने भी बिपाशा की तस्वीर को रिपोस्ट करते हुए 'बिपाशा बसु को अपना सब कुछ बताया है।'

करण और बिपाशा में होती है बहस

बिपाशा और करण ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। जब बिपाशा बसु से पूछा गया कि जब उनकी और करण की बहस हो जाती है। तो कौन सबसे पहली माफी मांगता है। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा था कि जो भी गलत होता माफी मांग लेनी चाहिए। करण बतातें हैं कि अक्सर ऐसा होता कि बहस के वक्त हमेशा वही गलत पाए जाते हैं और बिपाशा सही होती हैं। साथ ही यह बात उनका काफी परेशान करती है। करण कहते हैं कि वही हमेशा उनसे माफी मांगते हैं क्योंकि वह हमेशा गलत होते हैं।

करण-बिपाशा की लव स्टोरी

आपको बता दें साल 2015 में आई फिल्म अलोन में करण और बिपाशा पहली बार मिले थे। साथ में काम करते हुए बिपाशा और करण करीब आने लगे। उस वक्त करण एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी कर चुके थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान करण और बिपाशा में करीबियां बढ़ने लगी। वहीं दोनों के अफेयर्स की खबरें भी सामने आने लगी। पहले फिल्म मेकर्स ने योजना बनाई थी कि दोनों के फेक अफेयर्स को लेकर फिल्म का प्रोमोशन करेंगे। बिपाशा के बर्थडे पर करण उनके साथ गोवा में स्पॉट हुए। काफई लंबे समय तक दोनों अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे बैठे रहे, लेकिन दोनों ने ही शादी कर सबको चौंका दिया। तीसरी शादी करने की वजह करण को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।