24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेलीकॉप्टर से गिर गया था सलमान का ये जिगरी दोस्त, 3 साल तक रहा दर्द में…बाद में हुई ऐसी हालत सड़क पर आ गया था स्टार

इंडस्ट्री में इंदर को सलमान का करीबी कहा जाता था। उन्होंने सलमान के साथ 'तुमको न भूल पाएंगे' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में काम किया था।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 26, 2019

हेलीकॉप्टर से गिर गया था सलमान का ये जिगरी दोस्त, 3 साल तक रहा दर्द में...बाद में हुई ऐसी हालत सड़क पर आ गया स्टार

हेलीकॉप्टर से गिर गया था सलमान का ये जिगरी दोस्त, 3 साल तक रहा दर्द में...बाद में हुई ऐसी हालत सड़क पर आ गया स्टार

बॉलीवुड के मशहूर विलेन रहे इंदर कुमार ( inder kumar ) को हमेशा से उनके शानदार फिजीक और लुक्स के लिए जाना जाता था। सलमान खान के जिगरी दोस्त इंदर अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2017 में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया था। इंडस्ट्री में इंदर को सलमान का करीबी कहा जाता था। उन्होंने सलमान के साथ 'तुमको न भूल पाएंगे' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में काम किया था। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है। इंदर का जन्म 26 अगस्त, 1973 को राजस्थान, जयपुर में हुआ था।

इंदर ने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म मासूम से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट आयशा जुल्का थीं। इसके अलावा छोटे पर्दे पर वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं।

इंदर ने इंडस्ट्री में खास कामयाबी तो हांसिल नहीं की लेकिन वह अक्सर फिल्मों में साइड हीरो के रोल में ही नजर आते थे। दरअसल, एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इंदर एक घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनका करियर और जिंदगी तबाह हो गई थी।

दरअसल, डायरेक्टर पार्थो घोष की फिल्म मसीहा में इंदर को हेलीकॉप्टर का एक सीन करना था। स्टंट के दौरान वह अचानक हेलीकॉप्टर से नीचे गिर गए। हादसे के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 3 साल तक बेड रेस्ट के लिए कहा गया। इस कारण उन्हें फिल्मों से दूर होना पड़ा।

एक पुराने इंटरव्यू में इंदर ने कहा था, 'शूटिंग के दौरान मैं हेलीकॉप्टर से गिर गया था। डॉक्टर ने मुझे तीन साल का बेड रेस्ट बोला था। डॉक्टर ने कहा था कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो पाऊंगा, इसकी उम्मीद कम है।' इसी बीच इंदर को रेप के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया। इंदर ने बताया था, 'मेरी गिरफ्तारी के बाद मेरी बेटी बीमार पड़ गई थी। मेरी पत्नी ने जमानत के लिए कई लोगों से मदद मांगी। मेरे पास किराए का घर लेने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे मुश्किल समय में डॉली बिंद्रा ने मेरी मदद की। उनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने मुझे एक फोन भी नहीं किया।'

फिल्मों के असावा इंदर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में थे। उनकी पूर्व पत्नी सोनल कारिया ने इंदर कुमार के निधन के बाद इंटरव्यू में बताया था, वह ईशा कोपिकर को भूल नहीं पाया था। शायद ये पहले प्यार का असर था। वो मुझसे कहता था कि मैं ईशा से मिलने जा रहा हूं। मैं उससे कहती थी कि उसे घर पर ही बुला लो लेकिन वो नहीं मानता था।' सोनल ने बताया था कि उसे ड्रग्स की लत चुकी थी। वह काफी फ्रस्ट्रेट रहता था क्योंकि उसके पास कोई काम नहीं था।