18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाली बेंद्रे को देखते ही दिल दे बैठा था यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, करना चाहता था किडनैप

इसी साल सोनाक्षी ने अपने कैंसर होने की खबर से सबको चौंका दिया था

2 min read
Google source verification
सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे आज अपना बर्थडे मना रही हैं। बता दें कि उनका जन्म 1 जनवरी 1975 को हुआ था। सोनाली इस समय कैंसर से जूझ रही हैं। बता दें कि इसी साल सोनाक्षी ने अपने कैंसर होने की खबर से सबको चौंका दिया था। वह न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही थीं। पिछले दिनों ही वह भारत लौटी हैं। सोनाली ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि सोनाली बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। पाकिस्तान का एक मशहूर क्रिकेटर उनकी खूबसूरती का इस कदर कायल हो गया था कि पहली बार देखते ही वह सोनाली का दीवाना हो गया था। आज उनके जन्मदिन पर हम कुछ अनजानी बातें।

देखते ही फिदा हो गया था यह क्रिकेटर:
क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजों को अपनी गेंद की रफ्तार से डराने वाले शोएब अख्तर अपना दिल सोनाली बेंद्रे को दे बैठे थे। इस बात का खुलासा खुद शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था उन्होंने बताया था कि भारत दौरे पर एक बार उनकी मुलाकात क्यूट सी दिखने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से हुई थी और वो उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे।

कही थी किडनैप करने की बात:
शोएब ने तो इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर सोनाली उनका प्रपोजल एक्सेपट नहीं करती तो वो उनको किडनैप तक करवा लेते। हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी। इस प्रेम कहानी की कोई शुरुआत ही नहीं हुई थी और साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी कर ली थी।

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता:
बता दें कि बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता सालों पुराना है। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने क्रिकेटर्स से शादी की है। एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने जहीर खान से शादी की। वहीं युवराज सिंह ने हेजल कीच से साथ और अनुष्का ने विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी की है।