20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन से ही इस बीमारी से जूझ रहे हैं खली, देखें उनकी 5 अनदेखी तस्वीरें

बचपन से ही इस बीमारी से जूझ रहे हैं खली, देखें उनकी 5 अनदेखी तस्वीरें

2 min read
Google source verification
khali

WWE के स्टार खली का आज जन्मदिन है। उनका जन्‍म 27 अगस्त, 1972 में हिमाचल प्रदेश के धिरैना गांव के एक पंजाबी हिन्दू राजपूत परिवार में हुआ था। खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है।

khali

खली पंजाब पुलिस में बॉडीबिल्डिंग करते थे, और सन 1997 और 1998 में मिस्टर इंडिया रह चुके हैं।

khali

खली 2007-2008 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने इस ताज को जॉन सीना, अंटरटेकर, ट्रिपल एच जैसे खूंखार फाइटरो को हरा कर हासिल किया था।

khali

बता दें कि खली पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। उन्हें बचपन से ही एक्रोमेगली (Acromegaly) नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनका शरीर असाधारण तरीके से बड़ा हो गया है। इसी वजह से उनका चेहरा भी कुछ अजीब दिखता है।

khali

खली 2009 के विशेष ओलंपिक के ब्रांड अंबेसडर भी रह चुके हैं। खली को द पंजाबी मॉन्सटर, द पंजाबी प्लेब्वॉय नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं वे 'द प्रिंस ऑफ द लैंड ऑफ 5 रिवर्स' के नाम से भी मशहूर हैं।