
Abhay deol and dharmendra
अभिनेता अभय देओल आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म 15 मार्च, 1976 को मुंबई में हुआ था। अभय को शुरू से ही घर में फिल्मी माहौल मिला। उनके पिता अजीत सिंह देओल फिल्ममेकर थे। बता दें कि अजीत सिंह अभिनेता धर्मेन्द्र के भाई थे। हालांकि अभय ने धर्मेन्द्र या अपने भाईयों यानी सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभी तक किसी फिल्म में काम नहीं किया है। अभय ने एक बार इसका कारण भी बताया था।
फिल्म 'नानू की जानू' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक सवाल के जवाब में अभय ने कहा था कि अपने परिवार के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव अलग ही होता है। इसी दौरान उन्होंने अपने ताऊ और गुजरे जमाने के स्टार एक्टर धर्मेंद को लेकर बड़ा खुलासा किया। अभय देओल से जब पूछा गया कि वो अपने ताऊ जी धर्मेंद्र के साथ आजतक कभी फिल्म करते नजर नहीं आए।
अभय देओल ने कहा था,‘मेरे लिए अपने भाइयों और तायाजी के सामने अदाकारी करना बहुत मुश्किल होगा। सोचिए अगर मुझे किसी सीन में ताऊजी पर गुस्सा होना है तो मैं कैसे करूंगा? मुझमें इतनी हिम्मत ही नहीं है कि मैं अपने ताऊजी से गुस्सा हो सकूं।’
Published on:
15 Mar 2019 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
