
aishwarya rai
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज 4४ साल की हो गईं, लेकिन उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर हैं। वह आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी तब लगती थीं, जब कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में मिस वल्र्ड का ताज पहना था। ऐश्वर्या राय की पहली हिंदी फिल्म साल 1997 में आई ‘और प्यार हो गया’थी।
1 नवंबर 1973 को मंगलुरु में जन्मी ऐश्वर्या राय आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने एक इंस्टिट्यूट में एडमिशन भी ले लिया था, लेकिन मॉडलिंग में कॅरियर बनाने के लिए बाद में उन्होंने वह कोर्स बीच में ही छोड़ दिया। उसके बाद वो बतौर मॉडल हिट रहीं, तो आज एक सफल अभिनेत्री भी हैं...निजी जिंदगी में जहां वो एक बहुत ही खयाल रखने वाली पत्नी हैं, तो एक जिम्मेदार मां हैं और आज्ञाकरी बहू भी...।
ब्यूटी विद ब्रेन...
बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी शख्सियत से देश का बच्चा-बच्चा वाकिफ है। अपनी खूबसूरती के चलते वह पूरी दूनिया में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रही हैं, लेकिन ऐश्वर्या ना सिर्फ अपनी ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में फ्लॉप फिल्में देने को लेकर भी मशहूर हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि एक के बाद एक बड़ी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी ऐश्वर्या इंडस्ट्री में डटी हुई हैं और वो भी पूरे वर्चस्व के साथ। एक बेटी की मां होने के बाद भी आज वह दीपिका पादुकोण , प्रियंका चोपड़ा जैसी टॉप एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं। आखिर ऐसा क्या है, जो ऐश्वर्या का चार्म आज भी उनकी बढ़ती उम्र, बढ़ती खूबसूरती के साथ फैन्स के बीच बढ़ रहा है?
एक इंटरनेशनल स्टार...
हिट फिल्में दिए बिना और कॅरियर ब्रेक के बावजूद भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कैसे छाना है कोई ऐश्वर्या से सीखे। ऐश्वर्या की फिल्मों का जादू चाहे दर्शकों के सिर ना चढ़ पाया हो, लेकिन इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उनकी एक झलक का आज भी फैन्स को इंतजार रहता है। कान फेस्टिवल हो या कोई इंटरनेशनल ब्यूटी प्रोडक्ट का विज्ञापन ऐश्वर्या आज भी इन स्तरों पर शायद मोस्ट डिमांडिंग इंडियन एक्ट्रेस हैं।
लकी ऐश्वर्या ...
कितने ही सितारे बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए पब्लििसटी स्टंट या कंट्रोवर्सी में बने रहने की जुगत में रहते हैं, लेकिन ऐश की क्लास ही अलग है। उन्हें अपने करियर या फेम के लिए इन सब पैंतरों के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती। इस मामले में ऐश्वर्या लकी हैं। इसका एक कारण यह भी है कि उनका नाम इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों के साथ जुडऩा। बच्चन परिवार की एक्ट्रेस बहू का टैग भी उन्हें खबरों में छाए रखने के लिए काफी है।
44 फिल्मों का सफर...
ऐश्वर्या राय बच्चन 44 साल की हो गई हैं। यह संयोग ही है कि उन्होंने अपने अभिनय कॅरियर में अब तक 44 फिल्में की हैं, जिसमें एक तमिल फिल्म है, जबकि 43 फिल्में हिंदी हैं। ऐश्वर्या राय के अभिनय कॅरियर पर नजर डालें, तो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता की बजाय विफलता ज्यादा नसीब हुई है, इसके बावजूद वो हमेशा हिट रही हैं। उनकी जगह कोई दूसरी अभिनेत्री होती, तो न जाने कब का बॉलीवुड उनसे मुंह मोड़ चुका होता। 43 फिल्मों में उनकी जो हिट फिल्में हैं उनमें हम दिल दे चुके सनम, ताल, मोहब्बतें, देवदास, खाकी, बंटी और बबली, धूम 2, गुरु, जोधा अकबर, सरकार राज, सरबजीत उल्लेखनीय हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐश्वर्या की करीब ३३ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।
सफल रही दूसरी पारी...
पांच साल तक बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद ऐश्वर्या का कमबैक करना शायद उनके लिए लकी रहा। बेशक, उनकी कमबैक फिल्म ‘जज्बा’ बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन क्रिटिक्स ने उनकी अदाकारी में आए निखार को सराहा। इसके बाद वो ‘सरबजीत’ को लेकर सुर्खियों में रहीं। इसमें ऐश्वर्या ने सरबीजीत की बहन को किरदार निभाया...किरदार में वो ऐसे घुसीं कि हर किसी ने उनके अभिनय की जमकर तारीफ की। इसके बाद ऐश्वर्या की आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’। इस फिल्म ऐश्वर्या का शायराना अंदाज दिखाई दिया। अपनी उम्र से काफी छोटे रणबीर कपूर के साथ ऐश की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। करण जौहर की इस एक तरफा प्रेम पर आधारित फिल्म में ऐश्वर्या के हुस्न का जादू लोगों के सिर चढक़र बोला। अब ऐश्वर्या ‘फन्ने खान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में भी वो अपनी उम्र से बेहद छोटे अभिनेता राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
आखिर में ऐश्वर्या के बारे में यह सही होगा कि उम्र के साथ-साथ वह और भी निखरती जा रही हैं। यही वजह है जो दर्शक उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में उनके बोल्ड अंदाज के कायल हो गए, उसके पीछे ऐश्वर्या की फिटनेस और मेकओवर को लेकर मेहनत साफ झलकती है। इसी का नतीजा है कि आज डायरेक्टर्स उन्हें बॉलीवुड के यंग एक्टर्स के साथ साइन करने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। अक्सर बॉलीवुड में अभिनेत्रियां शादी करने के बाद अपनी घर-गहस्थी में रम जाती हैं, लेकिन ऐश्वर्या उनमें से नहीं हैं। लगता है कि वो घर-गृहस्थी के साथ-साथ बॉलीवुड में फिर से जवां हो गई हैं।
Published on:
01 Nov 2017 01:01 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
