6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महेश भट्ट को एक खराब पिता बता चुकी आलिया हुई थी इन बड़ी CONTROVERSIES का शिकार

जानें आलिया भट्ट से जुड़े चर्चित विवाादों के बारे में...

4 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Mar 15, 2018

alia bhatt birthday

alia bhatt birthday

बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज 25 साल की हो चुकी हैं। निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी ने महज 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक यंग एक्टर होने के बावजूद उनकी गिनती आज बॅालीवुड के टॅाप एक्टर्स में की जाती है। यकीनन आलिया ने अपने कॅरियर में काफी जल्दी बुलंदियों को हासिल किया है। करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से शुरुआत करने वाली आलिया ने 'हाईवे', 'टू स्टेट्स', 'डियर जिंदगी', 'उड़ता पंजाब' जैसी कई अलग फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन जहां एक्टर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ता है वहीं वे धीरे-धीरे विवादों के जंजाल में भी फंसता चला जाता है। तो आइए आज आपको बताते हैं आलिया भट्ट से जुड़े कुछ मशहूर विवाद...

1. जब पूरी दुनिया ने आलिया के जीके (GK) का उड़ाया मजाक

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को मिली सफलता के बाद निर्देशक करण जौहर ने आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने पॅापुलर टॅाक शो 'कॅाफी विद करण' में इनवाइट किया था। उस वक्त एक गेम के दौरान आलिया भट्ट से कुछ जीके के सवाल पूछे लेकिन उन सभी सवालों का उन्होंने गलत जवाब दिया। तभी से लोगों ने उनकी खराब जीके का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यहां तक उनपर लोगों ने जोक्स बनाना भी शुरू कर दिया। अपनी खराब जीके को लेकर आलिया काफी वक्त तक ट्रोल होती रही थी।

2.सैफई महोत्सव में कॅान्ट्रोवर्सी की हुईं थी शिकार

2014 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित समारोह में आलिया भट्ट, सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक रंगारंग कार्यक्रम के लिए उपस्थित हुए थे। उन दिनों मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था, जिसकी वजह से पीड़ित लोग राहत कैंपों में भयानक ठंड और बीमारियों से जूझ रहे थे। ऐसे समय में इस तरह का कार्यक्रम वहां की जनता को गवारा नहीं हुआ और इन स्टार्स की जमकर आलोचना की। उस विवाद के बाद जब आलिया भट्ट पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं तो इस पर उनसे सवाल पूछा जाना लाजिमी था। उन दिनों वह फिल्म 'हाईवे' के प्रमोशन्स में जुटी थी। लेकिन उस दौरान पत्रकारों ने फिल्म छोड़कर सैफई महोत्सव से जुड़े सवाल पूछे ।आलिया ने इस पूरे विवाद का बेहद संक्षिप्त जवाब देकर मौन साध लिया।

आलिया ने कहा, "मुझे जो कहना था, वो कह चुकी।अब मैं इस मामले पर कुछ भी नहीं बोलूंगी।" उनके पिता महेश भट्ट ने एक चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि आलिया इसके बाद काफी शर्मिंदा थीं और उन्होंने इस समारोह से मिली रकम को दंगा पीड़ितों को देने का फैसला किया था। इस मामले में अभिनेता सलमान खान ने आलिया का समर्थन करते हुए कहा था, कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और महेश भट्ट को उनकी तरफ से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

3. महेश भट्ट एक अच्छे पिता नहीं हैं

एक इंटरव्यू के दौरान निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने बताया था कि उनकी बेटी आलिया भट्ट का यह मानना है कि वह एक अच्छे पिता नहीं हैं। उनकी बेटी ने कई बार उन्हें ऐसा महसूस कराया है।

4. 'AIB ROAST' केस

साल 2014 में इंटरनेट पर कॉमेडी वीडियोज के लिए चर्चित चैनल ‘AIB’ के ग्रुप ने मुंबई के वर्ली स्थित नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। शो के पैनल में करण जौहर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह , अर्जुन कपूर जैसे फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को बुलाया गया था। उस दौरान शो को देखने के लिए मुंबई में करीब 4000 लोगों की भीड़ उमड़ी थी। शो की रिकॉर्डिंग यूट्यूब चैनल पर डाली गई थी जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी। लेकिन शो में की गई कॉमेडी में गालियों और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया था जिस वजह से मशहूर सामाजिक संगठनों ने इन बॉलीवुड अभिनेताओं का जमकर विरोध किया। साथ ही शो और बॅालीवुड स्टार्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई। यह एफआईआर पुलिस ने आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करण जौहर, दीपिका पादुकोण समेत 10 लोगों के खिलाफ दर्ज की थी। इतने विरोध के चलते उस प्रोग्राम को भी इंटरनेट पर ब्लॅाक कर दिया गया था।

5.फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के दौरान हुईं वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार

आलिया भट्ट और एक्टर वरुण धवन फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के प्रमोशन्स के दौरान एक इवेंट में शरीक हुए थे। उस वक्त वरुण धवन इतनी मस्ती के मूड में थे कि उन्होंने आलिया को अपनी गोद में उठा लिया। पर इन सबके बीच आलिया वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं और काफी वक्त तक उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।