28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

400 लोगों के ऑडिशन से गुजर कर आलिया भट्ट को मिला थी पहली फिल्म, इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

आलिया भट्ट आज अपना 29वांं जन्मदिन मना रही हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आज के समय में आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है।

3 min read
Google source verification
alia bhatt

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं (Alia Bhatt Birthday) आलिया ने इंडस्ट्री में काफी कम वक्त में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। आलिया भट्ट ने अपने करियर में इतने वेरायटी के रोल किए हैं कि उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और बॉलीवुड में वे एक सधी हुई अदाकारा के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था, उनके खून में एक्टिंग हैं। बचपन से ही आलिया भट्ट अपनी बहन पूजा भट्ट की तरह एक्ट्रेस बनने का शौक रखती थीं।

आलिया भट्ट बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं। आलिया भट्ट ने अभी तक जितनी फिल्में की हैं, उनमें वे अलग ही रूप में नजर आई हैं। इन फिल्मों से आलिया भट्ट करोड़ों की कमाई करती हैं। तो आज आलिया भट्ट के जन्मदिन पर हम आपको उनके शानदार करियर के साथ-साथ नेटवर्थ के बारे में भी बताते हैं, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी। इस फिल्म में आलिया के साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। तीनों सितारों की ये डेब्यू फिल्म थी। आलिया को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था लेकिन उन्हें नेपोटिज्म के आरोपों को भी झेलना पड़ा था। कई लोगों ने आरोप लगाया कि आलिया बिना स्ट्रगल किए आसानी से फिल्मी दुनिया में आ गईं। लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि आलिया को भी अपने पहले रोल के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थीं। आलिया भट्ट ने अपनी पहली फिल्म के लिए 400 लोगों के बीच ऑडिशन दिया था और उसके बाद ही उन्हें फिल्म में लिया गया था।

बॉलीवुड में आलिया भट्ट सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। 29 साल की आलिया भट्ट की नेट वर्थ 21.7 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय पैसों में 158 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। वह सालाना 10 साल से ज्यादा कमाती हैं। आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए करोड़ों में चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी एक फिल्म की 8-10 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। दावा है कि आलिया ने राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के लिए 9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। वहीं, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के आलिया ने संजय लीला भंसाली से 20 करोड़ रुपये फीस ली है। इसके अलावा, आलिया विज्ञापन और ब्रांड से भी मोटी कमाई करती हैं।

यह भी पढ़ें- किसी लड़की नहीं उसके रोल नंबर से हुआ था मनोज बाजपाई को पहला प्यार, मजेदार है किस्सा

आपको बता देें आलिया भट्ट व रणवीर कपूर रिलेशनशिप में हैं, और खबरों की मानें तो साल 2021 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं। अपने रिश्ते के बारे में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था, ‘ये एक रिश्ता नहीं है। ये एक दोस्ती है। मैं इस बात को पूरी ईमानदारी के साथ कह रही हूं, ये खूबसूरत है। मैं अभी सितारों और बादलों पर चल रही हूं। सबसे अच्छी बात ये है कि हम दो व्यक्ति हैं, जो अभी अपनी-अपनी जिदंगी जी रहे हैं। आलिया ने 2013 में ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें रणबीर पर तब से क्रश है जब से वो 11 साल की थीं।

यह भी पढ़ें-4 साल में 700 कश्मीरी पंडितों का इंटरव्यू, 5000 घंटे की रिसर्च, ऐसे बनी 'The Kashmir Files