28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday special : अमरीश पुरी की इन ​मूवीज को देख नफरत हो जाती थी उनसे, इन 5 किरदारों ने बनाया नंबर वन विलेन

'मिस्टर इंडिया' फिल्म में 'मोगैम्बो' के किरदार को लोग आज तक नहीं भूल सके हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 22, 2018

amrish puri in karan arjun mobvie

amrish puri in karan arjun mobvie

अपनी दमदार अवाज की वजह से बॉलीवुड में मशहूर एक्टर अमरीश पुरी का जादू हॉलीवुड तक रहा है। उनके हर किरदार ने दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने इंडस्ट्री में एक विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी एक खास बात ये रही कि उन्होंने अपने जीवन में जितनी भी फिल्में की हैं उनमें कभी भी उनके किरदार में सामनता नहीं रहा। आज अमरीश पुरी का जन्मदिन है। उनका जन्म 22 जून हुआ था। उन्होंने करीब 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्मों का सबसे बड़ा विलेन कहा जता है। ...तो चलिए आपको बताते हैं अमरीश पुरी के उन 5 किरदारों के बारे में जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं।

मिस्टर इंडिया:
'मिस्टर इंडिया' फिल्म में 'मोगैम्बो' के किरदार को लोग आज तक नहीं भूल सके हैं। साल 1987 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से लेकर उनका ड्रेसिंग सेन्स और उनकी हेयरस्टाइल सब काफी अलग था। वहीं उनका फेमस डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' को आज भी लोग दोहराते हैं।

नगीना:
1986 में आई फिल्म 'नगीना' में उन्होंने एक सपेरे भैरवनाथ का रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी जबरदस्त एक्टिंग की थी।

करण-अर्जुन:
शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'करण-अर्जुन' में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का रोल निभाया था। इस फिल्म में राखी ने दमदार एक्टिंग की थी।

नायक:
'नायक' फिल्म में अमरीश पुरी ने भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अमरीश के अलावा अनिल कपूर ने काफी जबरदस्त करदार निभाया था। इस फिल्म में अमरीश ने लुक से लेकर डायलॉग पर खूब काम किया था।

लोहा:
अमरीश पुरी के फिल्मी कॅरियर का सबसे खतरनाक किरदार माना जाता है 1987 में आई 'लोहा' फिल्म का किरदार। इसमें अमरीश पुरी की न केवल एक्टिंग बल्कि उनके लुक ने भी लोगों को डरा दिया था।