
Happy Birthday Asha Bhosle
नई दिल्ली।बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से हर किसी की दिल जीत लेने वाली मशहूर सिंगर आशा भोंसले आज अपना 88 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही है। आशा जी ने काफी कम उम्र से ही गाने की शुरूआत कर दी थी उनकी आवाज में ऐसा जादू था कि हर किसी की दिल खुश हो जाता था लेकिन उनकी अपनी जिदंगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही थी। आशा भोंसले जब महज 16 साल की थी तब उन्होंने खुद से दोगुने उम्र के शख्स जो उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी थे से शादी कर ली थी लता मंगेश्कर इस शादी के खिलाफ थी लेकिन घर के खिलाफ जाकर उन्होने गणपत के साथ शादी की।
शादी के बाद हुईं घरेलू हिंसा का शिकार
शादी के बाद जब आशा (Asha Bhosle first marriage) पति के घर गईं तो वहां उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। क्योंकि उस घर में गणपतराव के परिवार वालों ने उन्हें स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया था। जिस वजह से उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद पति का सपोर्ट ना मिलने से आशा टूट गई थी फिर ससुराल छोड़कर हमेशा- हमेशा के लिए वापस घर आ गई।
6 साल छोटे आरडी बर्मन से प्यार
पहली शादी टूट जाने के बाद आशा काफी लंबे समय तक अकेली रही। साल 1956 में आशा भोंसले जब 47 साल की थी तब उनकी मुलाकात आरडी बर्मन से हुई। पंचम दा भी उस दौरान फिल्म तीसरी मंजिल के गाने पर आए थे। पंचम दा शादी शुदा थे लेकिन उनकी पत्नी रीता पटेल के बीच भी उनका भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। इस जोड़ी ने मिलकर कई सुपर हिट गाने गाए जिसके बाद दोनों की नजदिकीयां बढ़ गई और आशा ने अपने से 6 साल छोटे आरडी बर्मन से शादी कर ली। लेकिन यहां भी शादी का सुख ज्यादा समय तक नही देख पाई। शादी के 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया।
आशा ने अपने करियर में 20 भाषाओं में करीब 12 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। हिन्दी सिनेमा में उनका योगदान काफी अहम रहा हैं
Published on:
08 Sept 2021 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
