17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कारण मीना कुमारी कैमरे के सामने छुपाती थीं अपना बायां हाथ, जानें उनके जीवन से जुड़ी कई Controversy

मीना कुमारी को 18 साल की उम्र में खुद से 14 साल बड़े कमाल अमरोही से प्यार हो गया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 01, 2018

meena kumari

meena kumari

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस मीना कुमारी की आज 85वीं जयंती मनाई जा रही है। उनका जन्म 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। आज हम आपको उनकी जयंती पर उनसे जुड़ी कई ऐसी 5 बाते बताने जो रहे हैं जिन्हें कम लोग ही जानते हैं।

मीना कुमरी की मां इकबाल बेगम उनके पिता अली बक्श की दूसरी पत्नी थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनके मां-बाप ने उन्हें पैदा होते ही मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ दिया था। लेकिन बाद में मन नहीं माना तो मासूम बच्ची को कुछ ही घंटे बाद फिर से उठा लिया।

मीना कुमारी के बायें हाथ की सबसे छोटी उंगली मुड़ी हुई थी। एक बार जब मीना महाबलेश्वर से मुंबई लौट रही थीं तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इसमें उनका बायां हाथ जख्मी हो गया। जिसकी वजह से उनकी छोटी उंगली टूटकर टेढी हो गई थी। इसी वजह से वह हमेशा ही अपने हाथ को कैमरे के सामने छुपा कर रखती थीं।

मीना कुमारी को 18 साल की उम्र में खुद से 14 साल बड़े कमाल अमरोही से प्यार हो गया था। मीना ने पहली बार कमाल को एक मैगजीन में छपी तस्वीर में देखा था। इसके बाद दोनों की मुलाकात फिल्म 'दायरा' के सेट पर हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा सफल नहीं रही। बता दें कि कमाल ने फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' के डायलॉग लिखे।

जन्म से लेकर मृत्यु तक मीना ने हर पल गमों का सामना किया। शुरू से ही मीना को रिश्ते में सफलता नहीं मिली। पिता के साथ उनकी कभी नहीं बनी। वहीं उनकी शादी भी असफल रही। इसी वजह से वो काफी ज्यादा शराब पीने लगीं और इससे उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई। आखिर 31 मार्च, 1972 को लीवर सिरोसिस के कारण उनकी मौत हो गई।

इस वजह से पैदा होते ही मां-बाप ने मीना कुमारी को छोड़ दिया था अनाथ आश्रम के बाहर, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

PICS: मलाइका संग कूल अंदाज में नजर आईं उनकी खास दोस्त सुजैन