28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ 3.48 लाख का बैग, 8 लाख की घड़ी ‘ ऐसे महंगे शौक रखती है दीपिका, उनकी सालाना कमाई होश उड़ा देगी

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone Birthday ) पूरे साल बिना फिल्म किए भी दीपिका करोडो़ कमाती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 05, 2020

' 3.48 लाख का बैग, 8 लाख की घड़ी ' ऐसे महंगे शौक रखती है दीपिका, उनकी सालाना कमाई होश उड़ा देगी

' 3.48 लाख का बैग, 8 लाख की घड़ी ' ऐसे महंगे शौक रखती है दीपिका, उनकी सालाना कमाई होश उड़ा देगी

आज बॅालीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone Birthday ) है। फिल्म ओम शांति ओम से लेकर पद्मावत तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस आज देश की टॅाप पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आखिरी बार साल 2018 की शुरुआत में दीपिका बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं पूरे साल बिना फिल्म किए भी दीपिका करोडो़ कमाती हैं। आइए जानते हैं कितनी है दीपिका की नेटवर्थ...

दीपिका की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए है। साल 2019 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इसके बावजूद फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 10 सेलेब्स की लिस्ट में 48 करोड़ की कमाई के साथ 10वें नंबर पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण को फिल्म पद्मावत के लिए 12 करोड़ रुपए फीस दी है।

खबरों के मुताबिक दीपिका को एक एड फिल्म के लिए लगभग आठ करोड़ रुपए मिलते हैं। दीपिका को महंगे बैग्स का भी शौक है। दीपिका Fendi ब्रांड के बैग के साथ देखी जाती है उसकी कीमत 2.52 लाख रुपए बताई जाती है। इस बैग को बछड़े के चमड़े से बनाया जाता है।

दीपिका के पास इसके अलावा फ्लैप बैग भी है। इसकी कीमत 3.48 लाख रुपए है। वहीं, दीपिका को महंगी घड़ियों का भी शौक है। उनके पास टिसॉट क्लासिक प्रिंस डायमंड वाच भी है। यह घड़ी 18 कैरट के सॉलिड रोज गोल्ड से बनी है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए है। दीपिका अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। विंटेज चेक ट्रेंट कोट भी सुर्खियों में रहा था। यह कोट ब्रिटेन का मशहूर फैशन ब्रांड बरबेरी का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत पौने दो लाख रुपए है।