script15 दिन तक इस गाने का रियाज करते रहे मोहम्मद रफी, जब गाया तो गले से निकलने लगा खून | Birthday Special: Evergreen singer Mohammad Rafi is born today | Patrika News

15 दिन तक इस गाने का रियाज करते रहे मोहम्मद रफी, जब गाया तो गले से निकलने लगा खून

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2019 11:10:40 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

मोहम्मद रफी का जन्म आज ही के दिन हुआ था।
फिल्म का गाना ‘ऐ दुनिया के रखवाले’ के लिए मोहम्मद रफी ने 15 दिन तक रियाज किया था

rafi-5.jpg

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के सदाबहार गायक मोहम्मद रफी का जन्म आज जन्दिन है। रफी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हो लेकेिन उनके मशहूर गानों आज भी उन्हें हारे बीच रहने का अभास कराते है और इन्ही गानों के चलते रफी अमर हो गए है। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बता रहे हैं जिनसे शायद आप अनजान होंगे।
आज बेशक रफी साहब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत नग्में आज भी हमारी यादों में ताजा हैं। रफी साहब को पहला ब्रेक पंजाबी फिल्म ‘गुलबलोच’ में मिला था। नौशाद और हुस्नलाल भगतराम ने रफी की अवाज सुनकर ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और खय्याम ने फिल्म ‘बीवी’ में उन्हें मौका दिया।

rafi-3.jpg

जानकारी के मुताबिक खय्याम ने उनके गानें को याद करते हुए बताया था, ‘कि साल 1949 में मुझे एक गजल रिकॉर्ड करनी थी जिसे वली साहब ने लिखा था- ‘अकेले में वह घबराते तो होंगे, मिटाके वह मुझको पछताते तो होंगे।’ रफी साहब की आवाज में ऐसा जादू था कि जिस तरह मैंने चाहा उन्होंने उसे गाया।’ ‘बैजू-बावरा’ में गाने के बाद रफी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मोहम्मद रफी साहब के बारे में कहा जाता है जब एक स्टेज शो के दौरान बिजली के चले जाने की वजह से उस जमाने के जाने माने गायक केएल सहगल ने स्टेज पर गाना गाने से मना कर दिया, तो वहां मौजूद 13 साल के रफी ने स्टेज को संभाला था और गाना शुरू कर दिया और यहीं से खुली मोहम्मद रफी की किस्मत।

शायद आप यह बात नहीं जानते होंगे कि ‘बैजू बावरा’ फिल्म का गाना ‘ऐ दुनिया के रखवाले’ के लिए मोहम्मद रफी ने 15 दिन तक रियाज किया था और जैसे ही उन्होनें यह गाना रिकॉर्डिंग के लिए गाया उनके गले से खून तक आने लगा था। जिसके बाद उनकी आवाज इस हद तक टूट गई थी कि कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि रफी शायद कभी अपनी आवाज वापस नहीं पा सकेंगे। लेकिन इसके बाद भी रफी ने हार नही मानी और इसके बाद भी उन्होनें कई हिट गाने दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो