16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी नेशनल लेवल खिलाड़ी थी जेनेलिया, एक विज्ञापन ने बदल दी थी किस्मत

मुंबई में पांच अगस्त 1987 को जन्मी जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर की शुरूआत महज 15 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से की।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 05, 2018

genelia d'souza

मुंबई में पांच अगस्त 1987 को जन्मी जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर की शुरूआत महज 15 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से की। फर्राटेदार मराठी बोलने वाली क्रिश्चियन की स्कूलिंग बांद्रा से हुई है और उन्होंने एमबीए किया हुआ है। वह फुटबॉल की भी नेशनल लेवल की खिलाड़ी रही हैं।जेनेलिया को सर्वप्रथम महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक पेन के विज्ञापन में काम करने का अवसर मिला। जिसने उनकी किस्मत ही बदल दी।

genelia d'souza

इसके बाद जेनेलिया ने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म तुझे मेरी कसम से जेनेलिया ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में पर्दापण कर लिया। इसी फिल्म से जेनेलिया के बचपन के दोस्त रितेश देशमुख ने भी बतौर अभिनेता डेब्यू किया था।

genelia d'souza

अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुये जेनेलिया ने रितेश देशमुख के साथ वर्ष 2012 में शादी कर ली। जेनेलिया ने अपने दस वर्ष के सिने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावे तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है।

genelia d'souza

उनके करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में कुछ है ..मस्ती.जाने तू या जाने ना.लाइफ पार्टनर .डांस पे चांस.तेरे नाल लव हो गया और फोर्स शामिल है।