
hrithik roshan
बॅालीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन वे हमेशा अपने फैन्स के बीच चर्चित रहे। एक वक्त था जब ऋतिक की फिल्मों का बोलाबाला था। हांलाकि कुछ सालों से वे अपने करियर को वो मुकाम देने में नाकामयाब रहे हैं।
कहा जाता है कि ऋतिक उन एक्टर्स में से हैं जो हमेशा कॅान्ट्रोवर्सीज से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्हे इस इंडस्ट्री का भोला कहा जाता है। लेकिन पिछले साल ऋतिक ना चाहते हुए भी गजब की सुर्खियों में आए। 2016 में हुए बॅालीवुड की क्वीन कंगना रनौत संग विवाद के चलते 2017 में उन्होंने गजब की सुर्खियां बटोरी।
बता दें पिछले साल एक न्यूज टीवी शो के दौरान कंगना रनौत ने अपने और ऋतिक रोशन के रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की। कहा जा सकता था की उन्होंने ऋतिक का पूरा कच्चा चिठ्ठा खोल दिया।
उन्होंने बताया की वो ऋतिक से शादी करना चाहती थीं और दोनों के बीच शादी की बात हुई भी थी। ऋतिक ने कहा था की वे अपनी पत्नी से तलाक के बाद उनसे शादी करेंगे लेकिन तलाक के बाद तो ऋतिक ने उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया था।
ऋतिक के पिता ने बताई ये बात-
ऋतिक रोशन आज भी उनके कंगना के साथ रहे अफेयर को नकारते हैं। यहां तक की ऋतिक के पिता भी इस मामले में अपना बयान दे चुके हैं। उन्होंने बताया की,- अगर ऋतिक सच बोलेगा तो लोग हैरान रह जाएंगे। ऐसा क्या राज है जो ऋतिक छुपा रहे हैं ?
इस बात से शुरु हुआ था विवाद-
बता दें ये विवाद तब शुरु हुआ था जब ऋतिक रोशन के कहने पर 'आशिकी-3' फिल्म में कंगना की जगह सोनम कपूर को रख लिया गया था।
एक अखबार के इंटरव्यू में कंगना से आशिकी-3 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,- हां, चारों तरफ ऐसी अफवाह है। यहां तक कि गूंगा भी बता सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं। मुझे नहीं पता कि ये फालतू की बातें क्यों आपको आकर्षित करती हैं। मेरे लिए यह चैप्टर बंद हो गया है और मैं गड़े मुर्दे को नहीं उखाड़ना चाहती।
मेल को लेकर हुआ था विवाद-
कंगना ने टीवी इंटरव्यू में बताया की 2014 में उन दोनों की रिलेशनशिप बिल्कुल खत्म हो गई थी। इसके बाद ऋतिक रोजाना सेकड़ो मेल कंगना के अकाउंट से खुद को भेजने लगे। इस मेल में वो लिखते थे कि- मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। मैं तो मर गई। मेरे दिमाग में समस्या है, मेरा इलाज करा दो।
कंगना ने कहा की अगर ऋतिक के अनुसार मान भी ले की वो मेल मैं भेजती थी तो सैकड़ों मेले आते रहे और वो खामोश रहे ? उन्हें दो साल बाद याद आया की मैं एक साल पहले हजार मेल भेजा करती थी। एक लड़की जिसने आपके साथ सात साल काम ? किया है उसे क्या एक फोन करके नहीं बोल सकते कि मेल करना बंद करो यार। ये क्या कर रही हो तुम।
कंगना ने कहा ऋतिक पागल साबित करना चाहते थे मुझे-
कंगना ने बताया की वो मेल इकट्ठे करते रहे। फिर उसकी एक फाइल बनाई। बाद में भारत के एक बेहतरीन क्रिमिनल वकील को केस दिया कि इस लड़की से बचाओ। वो दुनिया को दिखाना चाहते थे कि ये लड़की मानसिक दौर से गुजर रही हैं क्योंकि आने वाले दिनों में मैं उनसे शादी के वादे की बात करने वाली थी तो वो पहले ही प्लान कर चुके थे की दुनिया को बोल सके की मेरी मानसिक हालत ठीक नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रही हैं।
लेकिन बाद में बॅालीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने गुरुवार को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वे उनसे कभी भी प्राइवेटली नहीं मिले हैं।
वो कंगना से पहली बार फिल्म काइट्स की शूटिंग के दौरान 2008 और 2009 में मिले थे और उस वक्त वो दोस्तों की तरह थे, इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन ने बताया कि कंगना उनसे कहती थी कि वो ऋतिक से प्रेरित हैं।
जब ऋतिक से उनके रिश्ते को लेकर बात की गई तो उन्होंने बिना झिझके कहा की,-उनका कंगना के साथ कोई रिलेशन नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा, -कंगना को फिल्म 'क्रिस 3' के सेट पर कुछ गलतफहमियां हुई है जिसके कारण वो मुझ पर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि कंगना उन्हें अपनी ट्रेनिंग की वीडियो भेजा करती थी जिसका वे हमेशा फीडबैक दिया करते थे।
ऋतिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा की जॉर्डन में फिल्म क्रिस 3 की रैप पार्टी के दौरान कंगना ने उनसे पूछा कि फिल्म के बाद वो उनकी लाइफ में कहा तक रहेंगी। लेकिन ऋतिक ने कंगना को ये जवाब दिया कि वे बहुत थके हुए हैं और सुबह बात करेंगे। इसके बाद कंगना आधी रात को उनके कमरे के पास आई और दरवाजा खटखटाया लेकिन ऋतिक ने अपने असिस्टेंट को बुलाकर कंगना को वापस भेजने को कहा।' इसके बाद सुबह कंगना की बहन रंगोली आई और कंगना की तरफ से माफी मांगी। उन्होंने आगे बताया कि 'जब तक फिल्म 'क्रिस 3' की शूटिंग खत्म नहीं हो गई उन्होंने कंगना से कोई बात नहीं की।
कंगना से अकेले मिलने के सवाल पर ऋतिक ने बहुत जोर देकर कहा कि वे अभी तक भी कंगना से अकेले में नहीं मिले हैं। उन्होंने आगे कहा, मैंने सुना कि कंगना ने मुझपर पेरिस में प्रपोज करने के आरोप लगा रही हैं तो इसके बाद से मैंने सोचा कि वे दोनों बहने जरूर कुछ झूठ फैला रही हैं।
इसके बाद एंकर ने जब उनसे पूछा की इस बात पर उन्होंने पहले अपना रिएक्शन क्यों नहीं दिया। इस पर ऋतिक बोले की,-उस वक्त मैंने वो सब किया जो किया जा सकता था लेकिन उन्होंने और जगह भी ये बातें फैला दी। लेकिन कंगना ने मुझसे सीधे तौर पर ऐसी कोई बातें नहीं की।
Updated on:
10 Jan 2018 04:40 pm
Published on:
10 Jan 2018 10:03 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
