
जब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर दिग्गज अदाकारा Jaya Bachchan का आज Birthday हैं। जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने 3 जून, 1973 को बॅालीवुड के महानायक Amitabh Bachchan से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बहुत सहजता के साथ अपने बच्चों को बड़ा किया और अच्छे संस्कार दिए। बच्चन परिवार हमेशा से अपने संस्कारों के लिए जाना जाता है।
लेकिन हर घर में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं। जया और अमिताभ के बेटे Abhishek Bachchan ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai से शादी की है। शादी के बाद एक वक्त ऐसा भी आया था जब जया और ऐश्वर्या के बीच खिटपिट होने लगी थी। खबरें तो यहां तक आ रही थी इस फैमिली में दरार पड़ गई है क्योंकि आए दिन लड़ाईयां होने लगी है।
दरअसल, हालात तब खराब हुए जब ऐश की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' का टीजर आउट हुआ था। इस दौरान बच्चन परिवार की बहु को बोल्ड सीन करते देख जया काफी नाराज हो गई थीं।
बताया जा रहा था की ऐश और रणबीर पर इंटीमेट सीन्स फिल्माए जाने की जानकारी ऐश ने सभी से छुपाकर रखी थी। खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं लेकिन आज पूरा परिवार सभी पुरानी बातें भुलाकर एक साथ है और खुशहाल जीवन जी रहा है।
Updated on:
09 Apr 2019 05:15 pm
Published on:
09 Apr 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
