
kangana ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 को हुआ। कंगना ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। यह मुकाम उन्होंने अपने दम पर हासिल किया है। लेकिन वह अपनी फिल्मों के ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ हुए उनके विवाद के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन ऋतिक के अलावा भी कंगना का नाम कई स्टार्स से जुड चुका है। कंगना के जन्मदिन पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे ही तथ्य बताने जा रहे हैं।
कंगना का नाम अभिनेता शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन के साथ भी जुड़ चुका है। कंगना और अध्ययन के विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी है। अध्यन ने #MeToo के जरिए ट्विटर पर अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई थी। अध्ययन ने कंगना पर शोषण का आरोप भी लगाया था। उन्होंने अभिनेत्री पर गालियां देने, मारपीट करने और काला जादू करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
अध्ययन ने बताया था कि वे अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में थे। साल 2016 में कंगना से ब्रेकअप के बाद अध्ययन सुमन ने अभिनेत्री पर गंदी गालियां देने, थप्पड़ मारने, ज्योतिषी के पास जाने, जलील करने, काला जादू करने समेत अशुद्ध खून मिलाकर खाना खिलाने जैसे कई खुलासे किए थे।
Published on:
22 Mar 2019 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
