23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 बड़ी फिल्मों ने करण जौहर को बनाया रोमांस का बादशाह, कुछ ऐसे की कॅरियर की शुरुआत…

मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर का जन्मदिन है। तो आइए जानते हैं उन हिट फिल्मों के बारे में...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 25, 2018

karan johar hit movies

karan johar hit movies

आज बॅालीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर का जन्मदिन है। करण ने काफी कम वक्त में लोगों के बीच एक खास पहचान बना ली थी। कहा जा सकता है कि यश चोपड़ा के बाद अगर कोई रोमांस के बादशाह माने जाते हैं तो वो हैं करण जौहर। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। उनकी कुछ फिल्में फ्लॅाप रहीं तो कुछ इतनी सुपर-डुपर हिट हुई की आज भी लोगों के जहन में हैं। तो आइए जानते हैं उन हिट फिल्मों के बारे में...

करण ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 5 सुपरहिट फिल्म्स इस इंडस्ट्री को दी। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

‘कुछ कुछ होता है’
करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है ने आते ही मानों पूरी इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। इस फिल्म ने न सिर्फ इस देश में बल्कि विदेश में भी खूब धमाल मचाया। ‘कुछ कुछ होता है’ करण की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म को 8 कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे। इसमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म जैसे सभी खास अवॉर्ड शामिल थे। इतना ही नहीं इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म अवॉर्ड प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

‘कभी अलविदा न कहना’
करण जौहर इसके बाद फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' लेकर आए। इस फिल्म को हालांकि क्रिटिक्स द्वारा खास पसंद नहीं किया गया लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॅाक्स- ऑफिस पर बढ़िया कारोबार किया और करण के डायरेक्शन में तीसरी सुपरहिट फिल्म बनी।

'कल हो न हो'

कल हो न हो करण जौहर की उन उम्दा फिल्मों में से एक है जिसकी तारीफ आज भी की जाती है। करण ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवानी ने किया था। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे।

‘माय नेम इज खान’
शाहरुख और करण की फिल्म माय नेम इज खान भी उन दिनों की उम्दा फिल्मों में से एक साबित हुई। इस फिल्म ने उस साल को इस साल 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते। इस फिल्म के लिए भी करण ने शाहरुख और काजोल की जोड़ी के साथ काम किया।

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें करण जौहर ने किसी सुपरस्टार के बजाए नए चेहरों को मौका दिया। इस फिल्म से आलिया भट्ट , सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने बॅालीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म ने 2012 में जबरदस्त कारोबार किया। बता दें इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर शाहरुख खान थे।