
zareen khan
एक्ट्रेस जरीन खान आज अपना जन्म सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 14 मई, 1987 को मुंबई में हुआ। भले जरीन अब इंडस्ट्री में बनी हुई हैंं, लेकिन एक्टिंग में आने से पहले वह कॉल सेंटर में काम करती थीं। सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू करने वाली जरीन खान को शुरुआत में कैटरीना की हमशक्ल बताया गया था। अब तक वह कई फिल्में कर चुकी हैं, लेकिन कोई खास सफलता उनके हाथ नहीं लगी है। जरीन के जन्म लेते ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे।
पहले वजनी थीं जरीन
जरीन खान इंडस्ट्री में आने से पहले और शुरुआत में काफी हेल्थी थीं। उस समय बहुत वजनी थी। क्योंकि वह स्कूल के दिनों काफी जंकफूड खाती थीं। इस दौरान उन्होंने जेब खर्च निकालने के लिए कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया था।
ऐसे मिली पहली फिल्म
जरीन को पहली फिल्म मिलने का किस्सा भी बहुत रोचक है। फिल्म ‘युवराज’ के सेट पर सलमान की नजर उन पर पड़ी। बस फिर क्या था सलमान को वो किसी राजकुमारी की तरह लगीं और उन्होंने ‘वीर’ के लिए जरीन को कास्ट कर लिया।
Published on:
13 May 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
