
Madhuri Dixit wore 30 kg lehenga
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)अपनी खूबसरती के साथ अदाकारी के लिए भी पहचानी जाती है उनका डांस उनकी अदाओं के साथ आखों में भी साफ झलकता है। इसलिए तो आज की एक्ट्रेस भी उनके नृत्य को देख लोहा मानने को तैयार हो जाती है। माधुरी दीक्षित आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिये जानते है उनके जीवन से जुड़ी बातें..
View this post on InstagramPerseverance pays… a lot! Dance like there's no Tomorrow💃😊
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)अभिनय के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है वो अपने डांस के वीडियो अक्सर शेयर करके फैंस का दिल लूट लेती हैं। माधुरी इस उम्र में भी हर दिन क्लासिकल डांस का रियाज करते नजर आती हैं जिसके तमाम वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं।
View this post on InstagramMaar Dala! Love can be overwhelming...#devdas #thursdaythrowback
A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
माधुरी दीक्षित के इस हुनर को अब उनके बेटे भी सीख रहे है। अभी हाल ही में उनके बेटे का डांस करने वाला और तबला बजाने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था जिससे ये पता चलता है कि एक्ट्रेस ने अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से जोड़ रखा है।
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
माधुरी के डांस और मुस्कुराहट का हर कोई कायल है। माधुरी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों में खूबसूरती की झलक साफ दिखाने के लिए एक से बढ़कर एक ड्रेसेस पहनी हैं, जिसमें कि सबसे हैरान कर देने वाली ड्रेस उन्होंने फिल्म देवदास के एक गाने के लिए पहनी थी। जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होनें इस गाने गो फिलमाने के लिए भारी-भरकम 30 किलों का लहंगा पहना था। जिसकी कीमत भी लाखों में थी।
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्मित की गई फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी। जिसमें शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। इस फिल्म में एक गाना था 'काहे छेड़े मोहे..', इस गाने में माधुरी ने बेहतरीन डांस किया था। जिसकी लोगों ने काफी प्रशंसा भी की थी।
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on
आपको बता कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म देवदास का गाने में जो लहंगा पहना था। उसका वजन करीब 30 किलो था। इतना ही नहीं इस लहंगे की कीमत 20 लाख रुपए बताई जाती है।
Updated on:
15 May 2020 10:40 am
Published on:
15 May 2020 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
