22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों, संजय दत्त ने अपनी पत्नी को मॉम कहा, 21 साल छोटी हैं मान्यता, दिलचस्प है लव स्टोरी

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त ( Manyata Dutt Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर इंस्टाग्राम पर साझा एक पोस्ट में उन्हें मां कहते हुए उनके लिए शुभकामनाओं को कलमबद्ध किया.....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 22, 2020

Manyata Dutt sanjay dutt love story

Manyata Dutt sanjay dutt love story

अभिनेता संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) ने अपनी पत्नी मान्यता दत्त ( Manyata Dutt Birthday) के जन्मदिन के अवसर पर इंस्टाग्राम पर साझा एक पोस्ट में उन्हें मां कहते हुए उनके लिए शुभकामनाओं को कलमबद्ध किया। संजय ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'जन्मदिन की शुभकामनाएं मॉम। आप में से जो नहीं जानते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि मैं उनको मॉम बुलाता हूं। मेरे जीवन में आने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद।'

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वह कितनी बुरी तरह से उन्हें और उनके बच्चों शाहरान और इकरा को याद कर रहे हैं। भारत में कोविड-19 लॉकडाउन से पहले मान्यता और बच्चे दुबई गए थे और वे अभी भी वही हैं। संजय दत्त ने लिखा, 'आप अद्भुत हैं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं! काश मैं आज आपके और बच्चों के साथ होता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपका दिन आपके लिए भी उतना ही खास है, जितनी आप मेरे लिए हो। इसके साथ ही उन्होंने अपनी, मान्यता की और उनके बच्चों की तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया।'

प्यार में आड़े नहीं आई उम्र
संजय दत्त और मान्यता दत्त में उम्र का लंबा फासला है। मान्यता, संजय से 21 साल छोटी हैं। मान्यता से संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला मान्यता सिर्फ 10 साल छोटी हैं, लेकिन मान्यता ने पहली ही मुलाकात में संजय दत्त को अपना दिल दे दिया था। शादी से पहले मान्यता और संजय ने कई मुलाकातें की. दोनों का रिश्ता गहरा होता चला गया और 7 फरवरी 2008 को दोनों ने मीडिया और फैंस से दूर एक दूसरे संग शादी रचा ली। शादी के समय मान्यता दत्त 29 साल की थीं और संजय 50 साल के। सुनने में तो ये भी आता है कि संजय दत्त का परिवार उनकी इस शादी के खिलाफ था क्योंकि मान्यता उनसे उम्र में काफी छोटी थीं।