
hum saath saath hain
बॉलीवुड के मशहूर स्टार मोहनीश बहल ( mohnish behl ) का आज जन्मदिन है। मैंने प्यार किया ( Maine Pyar Kiya ) में विलेन के किरदार से चर्चा में आए मोहनीश दिग्गज एक्ट्रेस नूतन ( nutan ) के बेटे हैं। उन्होंने 90के दशक में कई फिल्मों में जानदार किरदार निभाया। हालांकि कुछ वक्त बाद उन्होंने फिल्मों से हटकर टीवी शोज में काम करना शुरू कर दिया। वह दिल मिल गए ( dill mill gaye ) , कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी शोज में नजर आए। हालांकि कुछ वक्त बाद वह इंडस्ट्री से दूर रहने लगे। अब हाल में उन्होंने दोबारा छोटे पर्दे के टीवी सीरियल संजीवनी से एक्टिंग में वापसी की है।
मोहनीश की पर्सनल लाइफ के बारे में तो हम बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से बताएंगे। क्या आप जानते हैं मोहनीश एक्टर सलमान खान ( salman khan ) के बहुत करीबी दोस्त हैं। जब दोनों स्टार्स ने इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था, उस वक्त से मोहनीश और सलमान दोस्त हैं।
हाल में 'हम आपके हैं कौन' ( Hum Aapke Hain Koun ) के 25 साल पूरे होने पर रखी गई प्रेस कॅान्फ्रेंस के दौरान दोनों दोस्त एक बार फिर साथ दिखाई दिए। इस दौरान मोहनीश ने एक पुराना दिलचस्प किस्सा मीडिया के साथ शेयर किया। एक्टर ने बताया कि जब सलमान और वो स्ट्रगल कर रहे थे तो साथ में जिम जाते थे। उन दिनों सलमान इतने कंजूस थे कि जिम के पैसे तक नहीं भरते थे। जब जिम के ओनर आकर उनसे पैसे मांगते जो हर बार उनकी फीस मोहनीश भरा करते थे।
फिल्म मैंने प्यार किया में एक्टर सलमान ही थे जिन्होंने मोहनीश को विलेन का वो यादगार किरदार 'जीवन' का किरदार निभाने का मौका दिलवाया था। इसके बाद से राजश्री की लगभग हर फिल्म में सलमान और मोहनीश ने साथ काम किया। आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है।
Published on:
14 Aug 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
