12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीरुद्दीन शाह के ये बेटे फिल्मों में आजमा चुके हैं किस्मत, पर लगातार रहे FLOP!

क्या आप जानते हैं नसीरुद्दीन का एक छोटा बेटा भी है जिन्होंने हाल में कई फिल्मों में काम किया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 19, 2018

birthday special: naseeruddin shah son vivaan shah intresting facts

birthday special: naseeruddin shah son vivaan shah intresting facts

मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आज देश की उम्दा एक्टर्स में से एक हैं। बड़े-बड़े स्टार्स उनकी एक्टिंग के आगे सर झुकाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं नसीरुद्दीन का एक छोटा बेटा भी है जिन्होंने हाल में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें नहीं जानते। वह कोई और नहीं बल्कि फिल्म फराह खान द्वारा निर्देशिन फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नजर आ चुके एक्टर विवान शाह हैं। तो आइए जानते हैं आखिर कौन हैं विवान...

जब कैमरामेन से कैमरा छीन जाह्नवी करने लगी ईशान संग मस्ती, क्यूट तस्वीरें आई सामने

OMG! धड़क की रिलीजिंग से पहले फिल्म का ये खास सीन हुआ LEAK! मां को याद कर फूट-फूटकर रो रही जाह्नवी

विवान शाह का जन्म 11 जनवरी 1990 में मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था। विवान मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं। उनके भाई का नाम और भाई एक्टर इमाद शाह हैं। क्योकिं रत्ना और सुप्रिया आपस में सगी बहने हैं इस रिश्ते से ईशान खट्टर और शाहिद कपूर विवान के कजिन हुए।आपको जानकर हैरानी होगी की विवान शाह और अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन काफी करीबी दोस्त हैं। कुछ वक्त पहले दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं।

इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने बेटे सनी का सन 1977 का वो पुराना खत किया शेयर, पोस्ट पड़ आखों में आ जाएंगे आंसू

विवान ने साल 2011 की फिल्म 'सात खून माफ' से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसी के साथ उन्होंने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ 3 फिल्मों में काम किया लेकिन दर्शकों की उनपर पहली बार नजर साल 2014 में आई फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' को दौरान पड़ी। अनुराग कश्यप की साल 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में विवान ने ड्राइवर 'टोनी' का किरदार निभाया था। बता दें विवान अपने बड़े भाई इमाद को अपने सबसे करीब मानते हैं। क्योंकि दोनों को एक ही तरह का संगीत सुनना पसंद है।

नवाजुद्दीन की चमकी किस्मत! रजनीकांत के साथ करने जा रहे इस बड़ी फिल्म में काम...जानें पूरी खबर