27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने बारे में झूठे अफेयर की खबर पढ़कर बौखला गई थी नूतन, इस सुपरस्टार को जड़ा था जोरदार थप्पड़, जानें पूरा किस्सा

एक दौर ऐसा भी आया जब उनको लेकर एक गलत बात छपने से एक्ट्रेस Nutan ने गुस्से में आकर एक बड़ा कदम उठा लिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 04, 2019

अपने बारे में झूठे अफेयर की खबर पढ़कर बोखला गई थी नूतन, इस सुपरस्टार को जड़ा था जोरदार थप्पड़, जानें पूरा किस्सा

अपने बारे में झूठे अफेयर की खबर पढ़कर बोखला गई थी नूतन, इस सुपरस्टार को जड़ा था जोरदार थप्पड़, जानें पूरा किस्सा

बॅालीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक Nutan का आज जन्मदिन है। नूतन का जन्म 4 जून, 1936 को मुंबई में हुआ था और उनके पिता कुमार सेन सामर्थ एक फिल्म निर्देशक थे और मां शोभना सामर्थ फिल्म एक्ट्रेस थीं। नूतन ने अपनी पढ़ाई एस टी जॉसेफ स्कूल पंचागनी से की और आगे पढ़ने के लिए वह वि‍देश गईं।

एक्ट्रेस के कॅरियर की बात करें तो उन्होंने 1950 की फिल्म हमारी बेटी से बॅालीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म को उनकी मां ने प्रोड्यूस किया। इसके बाद उन्होंने पेइंग गेस्ट, अनारी, सुजाता, बंदिनी, तेरे घर के सामने, मिलन और मैं तुलसी तेरे आंगन की जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल में खास जगह बनाई।

लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब उनको लेकर एक गलत बात छपने से एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर एक बड़ा कदम उठा लिया था। जी हां, 1969 में फिल्म देवी की शूटिंग के दौरान नूतन को सेट पर पड़ी एक मैगजीन से अपने और संजीव कुमार के अफेयर की बात पता चली तो वो गुस्सा हुईं लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि ये बात संजीव कुमार ने खुद फैलाई है तो नूतन ने भरे सेट में संजीव को एक जोरदार तमांचा जड़ दिया था।

बता दें एक्ट्रेस ने ने नेवी ऑफिसर रजनीश बहल से शादी की और शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने से मना किया लेकिन उन्हें खूब अच्छे किरदार मिले जिसके बाद उन्होंने वापस फिल्मों में एंट्री ले ली। लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। नूतन उदास रहने लगीं। उन्हें कैंसर हो गया था। इस कारण 54 साल की उम्र में नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।