27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की गुजारिश पर पीएम मोदी ने देखी थी यह फिल्म, अनुपम के साथ आतंकवाद पर…

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज अपना जन्मदिन (PM Modi Birthday) मना रहे हैं। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।

2 min read
Google source verification
PM Modi and Amitabh

PM Modi and Amitabh

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मना रहे हैं। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि ज्यादातर लोग पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन के बारे में जानते हैं। लेकिन सभी लोग यह भी जानना चाहते हैं कि क्या वे फिल्में भी देखते हैं या गाने भी सुनते हैं या नहीं। पीछने दिनों बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का एक इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम से इस तरह के सवाल किए थे।

अक्षय ने पीएम मोदी से पूछा था- क्या आप फिल्में देखते हैं? आपने आखिरी फिल्म कौन सी देखी थी? इस पर मोदी ने जवाब देते हुए कहा था, 'मुझे फिल्में देखने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है। एक बार जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब अमिताभ बच्चन आए थे। उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं उनकी फिल्म 'पा' देखूं। अनुपम खेर ने आतंकवाद पर एक फिल्म बनाई थी 'ए वेडनसडे'। मैं उनके साथ वो फिल्म देखने गया था, लेकिन मुझे अब वक्त नहीं मिल पाता है।'

लता मंगेशकर का गाना पसंद
अक्षय ने इंटरव्यू में उनसे हिंदी गानों पर भी सवाल किया था। इस पर मोदी ने बताया था, 'मैं ज्यादा गाने नहीं गुनगुनाता हूं, लेकिन जो गाना मेरा पसंदीदा है वो 'ज्योति कलश छलके' है। बता दें कि यह गाना वर्ष 1961 में आई फिल्म 'भाभी जी की चूड़ियां' का गाना है। इसे सुधीर फड़के और लता मंगेशकर ने गाया था। साथ ही उन्होंने कहा था, 'इसके अलावा मुझे 'ओ पवन वेग से उड़ने वाले घोड़े' गाना भी काफी पसंद है। यह गाना भी लता मंगेशकर ने गाया था।