21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा ने सुनाई एक दास्तान! बताया- पिता ने कही दिल छूने वाली बात, उसी दिन से छोड़ दी शराब

बता दें पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी, 1972 को हुआ था। वे किरण भट्ट और महेश भट्ट की बेटी हैं और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सौतेली बहन।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 24, 2018

pooja bhatt

pooja bhatt

आज बॅालीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। पूजा 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे उन दिनों आम हुआ करते थे। आमिर खान के साथ दिल है कि मानता नहीं फिल्म से उन्होंने लाखों लोगों को अपना कायल बना लिया था। साथ ही उन्होंने 'सड़क', 'जख्म' जैसी हिट फिल्मों से भी अपनी खास पहचान बनाई।

बता दें पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी, 1972 को हुआ था। वे किरण भट्ट और महेश भट्ट की बेटी हैं और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सौतेली बहन। जानकारी के लिए बता दें बीते दिनों में पूजा भट्ट उन एक्टर्स में गिनी जाती थी जो शराब की लत से झूंझ रही थी। लेकिन उन्होंने हाल में बताया कि वे शराब के एडिक्शन से बाहर निकलने पर एक किताब लिखने वाली हैं। इसके बाद उन्होंने उन बीती कड़वी यादों को बांटा और बताआ कि किस तरह इस बुरी लत से बाहर निकली थी।

पूजा भट्ट ने बताया था वे 16 साल की उम्र से ड्रिंक कर रही थीं। एंग्लो इंडियन परिवार से होने के कारण रविवार को टेबल पर वाइन और बीयर मौजूद होना उनके घर में आम बात थी। इसका असर पूजा पर भी हुआ और वे शराब की आदी हो गईं।यहां तक की उन्होंने 23 साल की उम्र में सिगरेट पीना भी शुरु कर दिया था।

लेकिन एक दौर एसा आया जब पूजा ने उनके पिता महेश भट्ट के एक मैसेज के बाद शराब छोड़ने का फैसला लिया।पूजा ने बताया कि,' 21 दिसंबर, 2016 को मेरे पिता ने दिल्ली से मुझे मैसेज किया और हम देश के हालात पर बात करने लगे। हमारे बीच नेताओं को लेकर बात हुई। फोन रखते हुए उन्होंने मुझसे कहा, 'आई लव यू बेटा.' मैंने जवाब दिया 'आई लव यू टू पापा।दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरे लिए कुछ और नहीं है।' उनका जवाब था, 'यदि तुम मुझसे प्यार करती हो तो तुम खुद से प्यार करो, क्योंकि मैं तुम्हारे अंदर बसता हूं।'

पूजा ने आगे कहा कि,पापा ने कभी अपनी समस्याओं पर मुझसे बात नहीं की। लेकिन वे अपनी बेटी से खुद को प्यार करने को कह रहे थे। पूजा ने प्रॉमिस किया, 'बस इसी क्षण से मैं सबसे बेहतर बनकर रहूंगी और मैं ऐसा कर सकती हूं।' फोन रखने के बाद मैं सोचने लगी कि क्या किसी के साथ बाहर जाना और व्हिस्की पीने का दिखावा करने का मतलब खुद से प्यार करना है...इसका 'न' था।

इसके बाद फरवरी में अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों के दबाव को देखते हुए सोचा कि वह एक छोटा सा ड्रिंक ले लेंगी, लेकिन उन्होंने खुद से सवाल किया कि क्या मुझे इसकी जरूरत है? और यदि मैं ऐसा करती हूं तो एक ग्लास ही क्यों लूंगी? फिर पूरी बोतल क्यों नहीं पीयूंगी, क्योंकि किसी ने कहा है कि एक ड्रिंक तो दुश्मनों के साथ ली जाती है. बकौल पूजा, मैंने अपने दोस्तों के साथ फनी एक्टिविटी कीं, लेकिन ड्रिंक नहीं ली।' यहां तक कि आलिया भट्ट को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने के सेलिब्रेशन के दौरान भी ड्रिंक नहीं की। और अब वे इस परेशानी से पूरी तरह बाहर आ चुकी हैं। वे कहती हैं कि आज उनके आसपास लोग ड्रिंक करते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।